खंडवा में बुधवार देर शाम को दादा गुरू के नाम से पहचान बनाने वाले भैयाजी सरकार की पदयात्रा निकली। पड़ावा हनुमान मंदिर से शुरू हुई पदयात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए दादाजी मंदिर और वहां से गणेश गौशाला पहुंची। खास बात यह रही कि दादा गुरू को पुलिस
.
इधर, स्वागत दर्शन में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक नारायण पटेल, विधायक कंचन तनवे, जिपं अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े सहित जिला भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए। नगर निगम तिराहे सहित एक-दो जगह लोगों ने स्वागत मंच लगाकर दादा गुरू की पदयात्रा पर फूल बरसाए।
महादेवगढ़ पर मिर्ची के ढ़ास से हुई परेशानी पदयात्रा पड़ावा हनुमान मंदिर से जिला अस्पताल, मेडिकल चौक होते हुए दिगंबर जैन मंदिर, रामगंज, सत्यनारायण मंदिर, केवलराम चौराहा, घंटाघर, शेर चौराहा होते हुए जलेबी चौक से महादेवगढ़ मंदिर पहुंची। यहां धूल और मिर्ची का ढ़ास उड़ने लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ गया। सांसद, दादा गुरू समेत सभी लोग खांसते रहे।
एसडीएम, सीएसपी ने संभाला मोर्चा दादा गुरू की पदयात्रा के आगे पुलिसकर्मी चारों ओर से रस्से का घेरा बनाकर खड़े थे। घेरे की जिम्मेदारी महिला डीएसपी नेहा पच्चसिया और मूंदी टीआई राजेंद्र नरवरिया संभाल रहे थे। वहीं यात्रा के पीछे एसडीएम बजरंग बहादुर, सीएसपी अभिनव बारंगे, तहसीलदार महेश सोलंकी, महादेव राठौर चल रहे थे। यात्रा के साथ में प्रोटोकॉल एम्बुलेंस भी थी।
#रसस #क #घर #म #नकल #दद #गर #क #पदयतर #खडव #म #सवगतदरशन #म #जट #नत #मरच #क #ढ़स #स #महदवगढ़ #पर #लग #क #हई #परशन #Khandwa #News
#रसस #क #घर #म #नकल #दद #गर #क #पदयतर #खडव #म #सवगतदरशन #म #जट #नत #मरच #क #ढ़स #स #महदवगढ़ #पर #लग #क #हई #परशन #Khandwa #News
Source link