×

Bihar News: Sonam Raghuvanshi Kept In Patna Police Station, Meghalaya Police: Raja Raghuvanshi Murder Case – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्यारोपी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने पटना के फुलवारीशरीफ थाने में रखा था। इसके बाद पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट (6E775) से सोनम को लेकर रवाना हो गई। पुलिस टीम पहले कोलकाता पहुंचेगी फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग जाएगी। बताया जा रहा है कि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। वहां से उसे पटना लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम को थाना परिसर स्थित अनुसंधान कक्ष में रखा गया है। यहां वह चुपचाप कुर्सी पर बैठकर टेबल पर सिर रखकर सोती दिखी। सोनम पूरी तरह से खामोश है। न वह किसी से बात कर रही है। थाना में मौजूद पुलिस अधिकारी ने उसे चाय और नाश्ता भिजवाया, लेकिन उसने अब तक कुछ भी नहीं खाया है।

Trending Videos

सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का, आरोपियों ने बताई हत्या के पहले की खौफनाक सच्चाई

गुवाहाटी ले जाने की तैयारी में मेघालय पुलिस

इधर, सोनम की मौजूदगी की खबर मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना के बाहर मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी को भी अनुसंधान कक्ष या उसके आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मेघालय से तीन पुलिसकर्मी और एक पुलिस पदाधिकारी के साथ मेघालय पुलिस यूपी के गाजीपुर से पति की हत्या में गिरफ्तार पत्नी सोनम को लेकर परिवार से थाना पहुंची है।

क्यों राजा की ‘रानी’ न बन सकी सोनम: पर्ची सिस्टम से मिले थे दोनों, सामने आई शादी और हनीमून से पहले की कहानी

पुलिस ने कई बार सोनम से पूछताछ की कोशिश की

इधर, सोनम को जिस कमरे में रखा गया है, वहां तीन महिला पुलिसकर्मी निगरानी में तैनात हैं। सूत्रों के अनुसार मेघालय पुलिस रास्ते में सोनम से कई बार पूछताछ की कोशिश कर चुकी है लेकिन उसने पूरी चुप्पी साध रखी है। फिलहाल सोनम के खिलाफ हत्या के साथ-साथ साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मेघालय पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है जहां आगे की पूछताछ होगी।

Source link
#Bihar #News #Sonam #Raghuvanshi #Patna #Police #Station #Meghalaya #Police #Raja #Raghuvanshi #Murder #Case #Amar #Ujala #Hindi #News #Live

Previous post

‘…तो पाकिस्तान में अंदर तक हमला करेगा भारत’, एस जयशंकर ने यूरोप से दी पाकिस्तान को सीधी चेतावनी, जानें और क्या बोले

Next post

Raja Murder Case: धक्का देने से पहले निकाल ली थी राजा की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट; मां ने बताई सोनम की क्रूरता

Post Comment