बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के पाटी जनपद स्थित ग्राम पंचायत सांवरिया पानी (डाबरी) में मंगलवार शाम को होली मिलन समारोह हुआ।
.
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने मंडल के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ रंग-गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया।
इस अवसर पर प्रेम सिंह पटेल ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इनमें स्टॉप डैम, पशु हौज और सीसी रोड निर्माण कार्य प्रमुख रहे। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
समारोह में जिला पंचायत सदस्य बर्मा सोलंकी, पाटी जनपद अध्यक्ष थानसिंह सस्ते, बड़वानी जनपद अध्यक्ष पप्पू पटेल, पाटी जनपद उपाध्यक्ष रणजीत वास्कले, जिला उपाध्यक्ष भागीरथ कुशवाह और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास यादव सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#बडवन #म #भजप #क #हल #मलन #समरह #परव #कबनट #मतर #परमसह #पटल #न #गरमण #सग #खल #हल #वकस #करय #क #कय #लकरपण #Barwani #News
#बडवन #म #भजप #क #हल #मलन #समरह #परव #कबनट #मतर #परमसह #पटल #न #गरमण #सग #खल #हल #वकस #करय #क #कय #लकरपण #Barwani #News
Source link