×

Pakistan Muhammad Shahzeb Khan  Jews Terror Attack Case | US Canada | अमेरिका में यहूदियों का कत्लेआम करना चाहता था पाकिस्तानी नागरिक: हमास स्टाइल में हमले की प्लानिंग थी; कनाडा से US डिपोर्ट किया गया

वॉशिंगटन डीसी7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यहूदियों की हत्या की प्लानिंग करने वाले पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शाहजेब खान की तस्वीर। - Dainik Bhaskar

यहूदियों की हत्या की प्लानिंग करने वाले पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शाहजेब खान की तस्वीर।

पाकिस्तान के एक नागरिक को ब्रुकलिन के यहूदी सेंटर पर गोलाबारी की साजिश रचने के आरोप में कनाडा से अमेरिका डिपोर्ट किया गया है। मोहम्मद शाहजेब खान नाम के इस पाकिस्तानी की प्लानिंग 7 और 11 अक्टूबर को हमास स्टाइल में हमला करने की थी। इसके साथ ही वह कनाडा में शरणार्थी का दर्जा भी चाहता था।

बता दें कि 2 साल पहले 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला करके 1200 लोगों का कत्ल कर दिया था।

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, खान को पिछले साल अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया था और उसे इस हफ्ते न्यूयॉर्क लाया गया।

खान ने यहूदी सेंटर पर AR-स्टाइल राइफल और चाकुओं से हमला करने की प्लानिंग की थी। उसने अमेरिका के दो अंडरकवर एजेंटों को बताया कि वो ज्यादा से ज्यादा यहूदियों का कत्ल करना चाहता है।

आरोपी मोहम्मद शाहजेब के गिरफ्तारी के दौरान की तस्वीर।

आरोपी मोहम्मद शाहजेब के गिरफ्तारी के दौरान की तस्वीर।

9/11 के बाद अमेरिका में सबसे बड़े हमले की प्लानिंग थी

सरकारी वकीलों ने कोर्ट को बताया कि खान ने अपनी इस प्लानिंग के बारे में अंडर कवर एजेंट्स को बताया था। उसने ब्रुकलिन के उस यहूदी धार्मिक सेंटर की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जहां वो हमला करना चाहता था। आरोपी की प्लानिंग 9/11 के बाद अमेरिकी धरती पर सबसे बड़ा आतंकी हमला करने की थी।

अमेरिकी अटॉर्नी जे क्लेटन ने कहा- आरोपी ने न्यूयॉर्क शहर के एक यहूदी सेंटर पर घातक आतंकी हमला करने की प्लानिंग की। वह ऑटोमैटिक हथियारों से हमारी यहूदी आबादी को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहता था।

खान को 2024 में कनाडा के ओर्म्सटाउन में, अमेरिकी बॉर्डर से सिर्फ 19 किमी दूर, एक मानव तस्कर की मदद से पकड़ा गया था।

ब्रुकलिन का यहूदी सेंटर जहां आरोपी हमला करना चाहता था।

ब्रुकलिन का यहूदी सेंटर जहां आरोपी हमला करना चाहता था।

सोशल मीडिया पोस्ट से नजर में आया

खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आतंकी संगठन ISIS के समर्थन में हमला करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद वो अमेरिका की सीक्रेट एजेंसी के रडार पर आ गया था।

FBI के दो अंडरकवर एजेंट्स ने एन्क्रिप्टेड चैट के आरोपी से बातचीत की। उसने उन्हें ब्रुकलिन में एक यहूदी सेंटर पर हमला करने के लिए AR-स्टाइल राइफलें हासिल करने की प्लानिंग के बारे में बताया।

खान ने कहा था कि अगर हम अपनी योजना में सफल हो गए तो यह 9/11 के बाद से अमेरिकी धरती पर सबसे बड़ा हमला होगा।

आरोपी ने कनाडाई 20 डॉलर के नोटों की यह तस्वीर अंडरकवर अधिकारियों को भेजी थी। उसका कहना था कि यह पैसे लेकर मानव तस्करी कराने वाले उसे बॉर्डर पार कराने में मदद करेंगे।

आरोपी ने कनाडाई 20 डॉलर के नोटों की यह तस्वीर अंडरकवर अधिकारियों को भेजी थी। उसका कहना था कि यह पैसे लेकर मानव तस्करी कराने वाले उसे बॉर्डर पार कराने में मदद करेंगे।

आरोपी को उम्रकैद हो सकती है

अमेरिकी अटॉर्नी क्लेटन ने कहा- हमारी एजेंसियों ने इस यहूदी-विरोधी साजिश को नाकाम करने में बहुत मेहनत की। उन्होंने FBI, NYPD और कनाडाई अधिकारियों को शुक्रिया कहा।

अटॉर्नी जनरल पामेला बोंडी ने कहा कि ISIS एक गंभीर खतरा बना हुआ है और हमारे यहूदी नागरिकों को ऐसी खतरनाक ताकतें निशाना बना रही हैं।

खान पर आतंकी संगठन ISIS के लिए समर्थन जुटाने और बॉर्डर पार आतंकवाद फैलाने की कोशिश का आरोप है। दोषी पाए जाने पर उसे उम्रकैद हो सकती है। आरोपी को आज यानी 11 जून को मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

US एयरपोर्ट पर पकड़े गए भारतीय का वीजा अवैध था:इलाज के बाद भारत भेजा जाएगा; अमेरिका ने कहा था- अवैध एंट्री बर्दाश्त नहीं

न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्सुलेट ने बुधवार को पुष्टि की है कि न्यू जर्सी के न्यूअर्क एयरपोर्ट पर हरियाणा के जिस भारतीय छात्र को हिरासत में लिया गया था, उसके पास वैध वीजा नहीं था। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#Pakistan #Muhammad #Shahzeb #Khan #Jews #Terror #Attack #Case #Canada #अमरक #म #यहदय #क #कतलआम #करन #चहत #थ #पकसतन #नगरक #हमस #सटइल #म #हमल #क #पलनग #थ #कनड #स #डपरट #कय #गय

Post Comment