×

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर की हरप्रीत की मौत, पति का बर्थडे मनाने जा रही थी लंदन

अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर के राजमोहल्ला की रहने वाली हरप्रीत का निधन हो गया। वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति रॉबिन का जन्मदिन मनाने लंदन जा रही थी। 16 जून को उनका जन्मदिन था। रॉबिन का परिवार इंदौर में रहता है। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हालत हैं।

By Himadri Hada

Edited By: Himadri Hada

Publish Date: Fri, 13 Jun 2025 02:04:43 PM (IST)

Updated Date: Fri, 13 Jun 2025 04:36:11 PM (IST)

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर की हरप्रीत की मौत, पति का बर्थडे मनाने जा रही थी लंदन
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की हरप्रीत का निधन।

HighLights

  1. प्लेन क्रैश में इंदौर की रहने वाली हरप्रीत कौर का निधन हो गया।
  2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति का जन्मदिन मनाने लंदन जा रही थी।
  3. विमान में तुरंत आग लग गई, पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के महज दो मिनट पहले एक हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई। प्लेन क्रैश इतना भयानक था कि विमान में तुरंत आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद विमान का मलबा और पीड़ितों की तस्वीरों ने सभी को दहला दिया।

गंभीर रूप से झुलस गए यात्री

बता दें कि हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा इतना भयानक था कि विमान में तुरंत आग लग गई और पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और 1:40 बजे हादसा हो गया। उस वक्त विमान 625 फीट की ऊंचाई पर था। आग इतनी तेज थी कि पास की इमारतें भी इसकी चपेट में आ गईं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन कई शव इतने बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash Photos: प्लेन क्रैश की रोंगटे खड़े कर देने वाली 10 तस्वीरें, देखें हादसे के बाद का मंजर

विमान हादसे में इंदौर की महिला का निधन

इन्हीं में से एक थीं इंदौर की हरप्रीत कौर, जो लंदन में रह रहे अपने पति रॉबिन सिंह का जन्मदिन मनाने जा रही थीं। रॉबिन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और 16 जून को उनका बर्थडे है। दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव गहरा था, लेकिन यह यात्रा अंतिम सफर में तब्दील हो गई।

naidunia_image

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

हरप्रीत इंदौर के राजमोहल्ला क्षेत्र की रहने वाली थीं। उनके ससुर जसबीर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार सदमे में आ गया। “बेटे का बर्थडे मनाने निकली थी बहू, लेकिन अब उसका शव लेने जा रहे हैं” यह कहते हुए वे भावुक हो उठे।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash LIVE: अब तक नहीं मिला ब्लैक बॉक्स, क्योंकि दूसरी मंजिल पर अटका है विमान का पिछला हिस्सा

पोस्टमार्टम का प्रोसेस जारी

परिवार डीएनए टेस्ट के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुका है। वहीं अंतिम संस्कार करने की योजना बनाई गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम और पहचान की प्रोसेस जारी है।

Source link
#Ahmedabad #Plane #Crash #अहमदबद #वमन #हदस #म #इदर #क #हरपरत #क #मत #पत #क #बरथड #मनन #ज #रह #थ #लदन

Post Comment