Amazon Great Indian Festival 2021 Sale के दौरान 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक ई-कॉमर्स कंपनी कम से कम 5,000 रुपये की खरीद पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, लिमिट को अब 5 अक्टूबर से रीसेट कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि यदि आपने इस ऑफर का फायदा 2 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक के बीच उठा लिया था, तो आप अब एक बार फिर आप 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच इस बेनेफिट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Amazon से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अपना HDFC कार्ड इनेबल करना होगा। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्डधारकों को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान किसी भी प्रोडक्ट की खरीद पर 10 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त होगी।
अमेज़न ई-कॉमर्स कंपनी 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर के बीच 10 प्रतिशत के डिस्काउंट में कम से कम 5,000 रुपये की शॉपिंग करने पर 1,500 रुपये (नॉन-ईएमआई ऑडर्स) और 1,750 रुपये (ईएमआई ऑडर्स) छूट दे रही थी। वहीं, अब 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच डिस्काउंट वैल्यू में बदलाव करते हुए इसे 1,250 रुपये (नॉन-ईएमआई ऑडर्स) और 1,500 रुपये (ईएमआई ऑडर्स) कर दिया गया है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि मैक्सिमम अमाउंट में हुआ बदलाव उन ग्राहको के लिए है, जो कि पहले से ही अपना 10 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर का इस्तेमाल कर चुके हैं।
2,500 रुपये की कम से कम शॉपिंग करने पर एचडीएफसी डेबिट कार्ड यूज़र्स को 10 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। आपको बता दें, यह सेल 2 अक्टूबर से प्राइम सदस्यों व 3 अक्टूबर से सभी ग्राहकों के लिए शुरू की गई थी।
इन सब के अलावा, अमेज़न एचडीएफसी क्रेडिट कार्डधारकों के लिए सेल में एक अन्य बोनस डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस डिस्काउंट ऑफर में सिंगल 30,000 रुपये या उससे ऊपर की खरीदारी करने पर फ्लैट 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। ठीक इसी तरह सिंगल 1,00,000 रुपये या उससे ऊपर की खरीदारी करने पर फ्लैट 7,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Source link
#Amazon #Great #Indian #Festival #सल #म #HDFC #Bank #करडट #व #डबट #करड #पर #डसकउट #ऑफर #हआ #रसट
2021-10-05 11:11:12
[source_url_encoded