Ampere इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली Greaves Electric Mobility ने IPO लाने के लिए डॉक्युमेंट्स फाइल किए हैं। Greaves Electric Mobility की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से लगभग 10 अरब रुपये जुटाने की योजना है। इसमें कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर Greaves Cotton भी बड़ी संख्या में शेयर्स की बिक्री करेगी। Greaves Electric Mobility की योजना IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल बैटरी असेंबलिंग की क्षमता बनाने, मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट में करने की है।
कुछ महीने पहले Greaves Electric Mobility ने Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का शुरुआती प्राइस 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। यह कंपनी का पहला हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Ampere Nexus में 3 kWh की बैटरी है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 136 किलोमीटर होने का दावा किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लगभग साढ़े तीन घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इसका मुकाबला Ola Electric के S1 Air, TVS Motor के iQube और Ather 450S से है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में PMS मोटर दी गई है। इसमें चार राइड मोड मिलते हैं। इसकी City मोड में टॉप स्पीड 93 kmph होने का दावा किया गया है। पिछले वर्ष Greaves Electric Mobility ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में Royal Challengers Bangalore टीम के साथ अपने जुड़ाव को प्रदर्शित करने के लिए Primus RCB एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का चेसिस एक लोड स्ट्रेटिफाइड डिजाइन के साथ चार गुना तक मजबूत है। इसमें स्लेंडर फ्रें और सपाट फ्लोरबोर्ड है। Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में डायमंड-कट LED हेडलैम्प है। इसमें बड़ी सीट और एल्युमीनियम ग्रैब हैंडल है। इसके बेस वर्जन में 6.2 इंच LCD स्क्रीन दी गई है। इसमें ब्लटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके बेस वेरिएंट में 6.2 इंच LCD स्क्रीन दी गई है। इसमें ब्लटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी के पास Ampere Reo Plus, Magnus और Magnus EX जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Manufacturing, Range, Battery, Market, Speed, Navigation, Ampere Electric Scooter, IPO, Factory, Ola Electric, Demand, Competition, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Ampere #इलकटरक #सकटर #बनन #वल #Greaves #Electric #क #IPO #लन #क #तयर
2024-12-24 17:42:03
[source_url_encoded