द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए टेकक्रंच ने बताया कि Apple अगले कुछ वर्षों में दो फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक 19-इंच स्क्रीन साइज में आ सकता है, जो डेस्कटॉप मॉनिटर के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है। एक मॉडल छोटा होगा, जो फोल्डेबल आईफोन के रूप में काम कर सकता है, जिसमें कथित तौर पर iPhone 16 Pro Max की तुलना में बड़ी स्क्रीन होगी।
रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि Apple वर्षों से दोनों डिवाइस विकसित कर रहा है, जिनमें से फोल्डेबल आईफोन के पहले तैयार होने की संभावना है। कंपनी कथित तौर पर 2026 में लॉन्च की योजना बना रही है, लेकिन इसे एक साल पीछे धकेला जा सकता है।
वहीं, ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बड़े साइज वाले फोल्डेबल डिवाइस को एक विशाल आईपैड के रूप में बताया है। हालांकि कंपनी कथित तौर पर एक फोल्डेबल आईफोन को भी तैयार कर रही है।
इसी महीने एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Apple को फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए हिंज मैकेनिज्म से जुड़ा एक पेटेंट मिला है। इस हिंज का इस्तेमाल स्मार्टफोन के अलावा अन्य फोल्डेबल डिवाइसेज में भी किया जा सकता है। अमेरिका के पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) की वेबसाइट पर पब्लिश किए गए एक डॉक्यूमेंट में Apple के नए हिंज डिजाइन के बारे में जानकारी उपलब्ध है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हिंज स्ट्रक्चर के साथ जुड़ा है। यह एक एक्सिस के आसपास बेंड होता है।
इसमें फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है जो दो हिस्सों में बंटा है। ऐप्पल ने बताया है कि नए हिंज मैकेनिज्म में रोटेशनल सिंक्रोनाइजेशन गियर्स के दो सेट हैं। इनका डिजाइन डिवाइस को फोल्ड करने के तरीके पर नियंत्रण के लिए बनाया गया है।
Source link
#Apple #क #फलडबल #iPhone #और #iPad #क #लए #फस #क #करन #हग #अभ #और #इतजर #जन #कब #हग #लनच
2024-12-16 15:25:56
[source_url_encoded