0

Apple फोल्डेबल iPhone के लिए जल्द चुनेगी डिस्प्ले सप्लायर, Samsung, Google को टक्कर देने की तैयारी!

Apple के लिए काफी समय से अफवाहें हैं कि कंपनी जल्द ही फोल्डेबल फोन मार्केट में एंट्री करने वाली है। अब इस दिशा में कंपनी कथित रूप से एक और कदम आगे बढ़ चुकी है। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि Apple अपने फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले उपलब्ध करवाने वाला सप्लायर तलाश रही है। जल्द ही कंपनी डिस्प्ले के लिए अपना पार्टनर फाइनल कर सकती है। आइए जानते हैं एपल फोल्डेबल फोन के बारे में ताजा अपडेट क्या कहता है। 

Samsung और Google जैसे दिग्गज इस वक्त फोल्डेबल फोन मार्केट को लीड कर रहे हैं। जल्द ही Apple भी इस प्रतिस्पर्धा में अपना पैर रखने जा रही है। Naver की ओर से आई रिपोर्ट में सामने आया है कि एपल अपने फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले सप्लायर जल्द ही चुन सकती है। फोल्डेबल iPhone को लेकर अभी तक अफवाहें ही सामने आई हैं। एपल की ओर से फोल्डेबल iPhone को लेकर अधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पर्दे के पीछे कंपनी लगातार इस फोन पर काम कर रही है। 

रिपोर्ट कहती है कि Apple अपने लिए डिस्प्ले सप्लायर का चुनाव फरवरी से लेकर अप्रैल की शुरुआत तक की अवधि में कर सकती है। कंपनी इस मामले में बहुत धैर्य से कदम रख रही है। कहा गया है कि एपल अपने फोल्डेबल फोन में ड्यूरेबिलिटी और क्रीज रोकने पर खास ध्यान दे रही है। वर्तमान में जो फोल्डेबल फोन मार्केट में हैं उनमें फोन की कम मजबूती और डिस्प्ले में क्रीज पड़ना एक समस्या रही है। 

फोल्डेबल iPhone के मामले में कंपनी Samsung की राह पकड़ सकती है। कहा जा रहा है कि एपल भी सैमसंग की ही तरह दो तरह के फोल्डेबल फोन मार्केट में पेश कर सकती है। जिसमें एक Galaxy Z Flip की तरह क्लैमशैल फोल्डेबल टाइप होगा, और दूसरा Galaxy Z Fold की तरह टैबलेट जैसा वर्जन होगा। 

एपल के फोल्डेबल आईफोन की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। क्योंकि कंपनी का यह डिवाइस अभी भी प्लानिंग के फेज में है। इसे मार्केट में आने में अभी लगभग 2 साल का समय लग सकता है। हालांकि कुछ हालिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि एपल अपना क्लैमशैल फोल्डेबल फोन 2025 के भीतर ही मार्केट में उतार सकती है।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Apple #फलडबल #iPhone #क #लए #जलद #चनग #डसपल #सपलयर #Samsung #Google #क #टककर #दन #क #तयर
2025-02-02 04:42:25
[source_url_encoded