×
AUS vs SA: कगिसो रबाडा ने ढाया कहर, WTC Final में यह कारनामा करने वाले बने दूसरे क्रिकेटर

AUS vs SA: कगिसो रबाडा ने ढाया कहर, WTC Final में यह कारनामा करने वाले बने दूसरे क्रिकेटर

मार्को यानसन ने जहां तीन विकेट चटकाए, वहीं कगिसो रबाडा ने पांच विकेट झटक अपने नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल कगिसो रबाड़ा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक इनिंग में पांच विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले जबकि कुल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने हासिल की थी, जहां उन्होंने 2021 में साउथम्पटन में भारत के खिलाफ एक इनिंग में पांच विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें

ENG vs IND: गिल या राहुल में से कौन होगा यशस्वी का ओपनिंग पार्टनर? रॉबिन उथप्पा ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग-11

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में कगिसो रबाडा ने पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (0), कैमरुन ग्रीन (4 रन), ब्यू वेबस्टर (72 रन), पैट कमिंस (1 रन) और मिचेल स्टार्क (1) को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका की घातक बॉलिंग का अंदाजा इसी से लगाया सकता है कि डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आखिर के अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट महज 20 रन पर गंवा दिए थे।

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे गेंदबाज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान कगिसो रबाडा महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड के 330 टेस्ट विकेटों के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अब 332 विकेटों के साथ कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीकी की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में केवल डेल स्टेन, शॉन पोलक और मखाया एंटिनी से पीछे हैं।

यह भी पढ़ें

AUS vs SA, WTC Final 2025: लॉर्ड्स में टूटा डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ ने रच दिया इतिहास

Source link
#AUS #कगस #रबड #न #ढय #कहर #WTC #Final #म #यह #करनम #करन #वल #बन #दसर #करकटर

Post Comment