मिचेल स्टार्क ने ठोका अर्द्धशतक
इससे पहले मिचेल स्टार्क (नाबाद 58) के संघर्षपूर्ण अर्द्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पारी में 207 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य रख दिया।ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (12 जून 2025) के 8 विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्टार्क ने 16 और नाथन लियोन ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कगिसो रबाडा ने लियोन को चार रन बाद ही पगबाधा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना 9वां विकेट 148 के स्कोर पर गंवाया। लेकिन स्टार्क को जोश हेजलवुड के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने 10वें विकेट लिए 59 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को दो सौ के पार पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा ने 59 रन पर 4 विकेट और लुंगी एनगिडी ने 38 रन पर तीन विकेट लिए। मार्को यानसन, वियान मुल्डर और मार्करम को एक-एक विकेट मिला।
WTC Final 2025: संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया- 212 (पहली पारी) & 207 (दूसरी पारी)
दक्षिण अफ्रीका– 138 (पहली पारी) & 213/2 (दूसरी पारी जारी, तीसरे दिन तक, क्रीज पर रबाडा और मार्करम)
Source link
#AUS #WTC #Final #मरकरम #न #ठक #सचर #दकषण #अफरक #जत #स #सरफ #रन #दर #चकरस #क #हटग #धबब



Post Comment