कब लॉन्च होगा मिशन?
स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह मिशन बुधवार के लिए प्रस्तावित है। भारतीय समयानुसार तब रात के 3 बजकर 41 मिनट हो रहे होंगे और घड़ी में 18 तारीख हो जाएगी। लॉन्च साइट पर मौसम ठीक है और मिशन के लॉन्च के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। अगर कोई रुकावट आती है, तो मिशन को एक दिन आगे बढ़ाया जा सकता है।
कौन जा रहा अंतरिक्ष में
Ax-3 नाम के मिशन को लीड करेंगे एक्सिओम स्पेस के माइकल लोपेज-एलेग्रिया। वह नासा के पूर्व एस्ट्रोनॉट भी हैं। उनके साथ इटैलियन एयरफोर्स के पायलट वाल्टर विलादेई जाएंगे। साथ ही तुर्की के पहले अंतरिक्ष यात्री अल्पर गेजेरावक और यूरोपीय स्पेस एजेंसी के एस्ट्रोनॉट मार्कस वांड्ट उड़ान भरेंगे। पहले यह मिशन नवंबर 2023 में प्रस्तावित था। लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया और लॉन्च पीछे खिसकता गया।
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट
आज होने जा रहे लॉन्च को ऑनलाइन लाइव देखा जा सकेगा। Axiom Space के यूट्यूब चैनल और SpaceX के ‘एक्स’ अकाउंट पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। NASA TV और NASA+ पर भी लाइवस्ट्रीम को ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसके साथ ही जब 19 जनवरी को स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट आईएसएस पर पहुंचेगा, तो उसके लाइव व्यूज को भी ऑनलाइन दिखाया जाएगा।
प्राइवेट अमेरिकी कंपनी है एक्सिओम
एक्सिओम स्पेस प्राइवेट अमेरिकी कंपनी है। एक्सिओम के पहले स्पेस मिशन को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। तब से अबतक 2 मिशनों में यह 8 लोगों को आईएसएस पर पहुंचा चुकी है।
Source link
#Axiom #Space #Ax3 #Mission #अतरकष #यतर #आज #भरग #सपस #सटशन #क #उडन #ऐस #दख #Live #टलकसट
2024-01-17 07:06:48
[source_url_encoded