प्रदेश में कोरोना से तीन मौत, सभी इंदौर में प्रदेश में कोरोना से अब तक तीन मरीजों की मौत हुई है। इन सभी की इलाज के दौरान इंदौर में ही मौत हुई है। इससे पहले कोरोना पाजिटिव खरगोन की 44 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। वहीं इंदौर की 74 वर्षीय महिला किडनी फेल से पीड़ित थी। 27 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई।
By Dheeraj Belwal
Edited By: Dheeraj Belwal
Publish Date: Fri, 13 Jun 2025 05:30:54 PM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Jun 2025 05:30:54 PM (IST)

HighLights
- बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर
- प्रदेश में अब तक तीन की हुई मौत
- कोरोना से 2 मरीजों की हालत गंभीर
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव रतलाम निवासी 52 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले 40 दिनों में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। महिला को सांस लेने में समस्या के बाद आठ जून को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 10 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे एमआरटीबी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। यहां 11 जून को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मरीज अन्य बीमारियों से भी था ग्रसित
डॉक्टरों ने बताया कि महिला ब्रोंकाइटिस, उच्च रक्तचाप सहित अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी। हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग मौत का कारण कोरोना नहीं मान रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के मरीज आ रहे हैं, पर मौजूदा वैरिएंट पहले वाले से ज्यादा खतरनाक नहीं हैं। अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण होते हैं और वे होम आइसोलेशन में ठीक हो जाते हैं। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गर्भावस्था या गंभीर बीमारियों से पीड़ित सतर्क रहें।
ये भी पढ़ें- आंगन में खेल रही तीन बच्चियों पर गिरा बिजली का तार…एक की मौत, 2 का इलाज जारी
अस्पतालों में भर्ती मरीजों की हालत गंभीर
कोरोना पाजिटिव 67 वर्षीय पुरुष निजी अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सांस लेने में समस्या के चलते भर्ती करवाया गया है। मरीज को मोटापे और उच्च रक्तचाप सहित कई अन्य बीमारियां हैं। इसके साथ ही 50 वर्षीय पुरुष का अस्पताल में इलाज चल रहा है। खरगोन निवासी 47 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज का ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा है। सभी मरीजों को रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भर्ती कराया गया था।
मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ा
प्रदेश में कोरोना से तीन मौत, सभी इंदौर में प्रदेश में कोरोना से अब तक तीन मरीजों की मौत हुई है। इन सभी की इलाज के दौरान इंदौर में ही मौत हुई है। इससे पहले कोरोना पाजिटिव खरगोन की 44 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। महिला ने एमटीएच अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद छह जून को एमआरटीबी अस्पताल में मौत हुई। वहीं इंदौर की 74 वर्षीय महिला किडनी फेल से पीड़ित थी। 27 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई।
Source link
#Coronavirus #Update #करन #क #कहर #जर #इदर #म #वरषय #महल #क #मत…परदश #म #अब #तक #गई #क #जन
Post Comment