सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक जवाबी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हम मंगल ग्रह पर 10 लाख लोगों को लाने के लिए एक गेम प्लान तैयार कर रहे हैं। इससे पहले एक एक्स यूजर ने लिखा था कि स्टारशिप अबतक का सबसे बड़ा रॉकेट है और लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाएगा?
मस्क ने कहा कि मंगल ग्रह को लेकर अभी बहुत काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक दिन मंगल ग्रह की यात्रा किसी फ्लाइट ट्रिप की तरह होगी यानी हवाई जहाज की तरह सफर करके इंसान मंगल तक पहुंच जाएगा।
We are mapping out a game plan to get a million people to Mars.
Civilization only passes the single-planet Great Filter when Mars can survive even if Earth supply ships stop coming.
— Elon Musk (@elonmusk) February 11, 2024
पिछले साल इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस में एलन मस्क ने कहा था कि दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट ‘स्टारशिप’ (Starship rocket) अपनी अगली उड़ानों में सफल हो सकता है। उन्होंने दावा किया था कि स्पेसएक्स (SpaceX) तीन से चार साल में मंगल ग्रह पर एक स्पेसक्राफ्ट उतार सकती है। यह मंगल ग्रह पर इंसानों को पहुंचाने के सपने को साकार कर सकता है।
कुछ महीनों पहले मस्क ने भविष्य के एक लॉन्च पैड की तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने उस लॉन्च पैड को मंगल ग्रह पर बताया था। मस्क ने उस दिन की कल्पना की थी, जिस दिन कोई रॉकेट सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की सतह पर उतरेगा।
Source link
#Elon #Musk #क #गम #पलन #लख #लग #क #ल #जएग #मगल #गरह #पर #कह #बड #बत
2024-02-12 11:44:03
[source_url_encoded