एलन मस्क और ट्विटर बोर्ड के बीच इस डील पर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी। बीते हफ्ते इसमें अनिश्चितता दिखाई दी, लेकिन जिस तरह का ऑफर एलन मस्क की तरफ से दिया गया, उसके बाद ट्विटर बोर्ड ने डील को मंजूरी दे दी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क, ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर कीमत में खरीदने को तैयार है। यह बातचीत अब आगे बढ़ गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि ट्विटर अब एक पब्लिक कंपनी ना होकर प्राइवेट कंपनी के तौर पर आगे बढ़ेगी।
क्या बोले ट्विटर CEO पराग अग्रवाल
ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने कहा है कि ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है, जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है।
Twitter has a purpose and relevance that impacts the entire world. Deeply proud of our teams and inspired by the work that has never been more important. https://t.co/5iNTtJoEHf
— Parag Agrawal (@paraga) April 25, 2022
डील पर क्या बोले एलन मस्क
एलन मस्क ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है।
ऐसा बनाना चाहते हैं ट्विटर को मस्क
फ्री स्पीच को लोकतंत्र का आधार बताते हुए एलन मस्क ने कहा कि वह नए फीचर्स के साथ प्रोडक्ट को आगे बढ़ाना चाहते हैं। लोगों का ट्विटर पर भरोसा बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन सोर्स पर लाना चाहते हैं। स्पैम बॉट्स को हराकर सभी इंसानों को ऑथेन्टिकेट करना चाहते हैं। मस्क ने कहा है कि वह कंपनी और यूजर्स कम्युनिटी के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।
एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने की खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखी गई है। इस बीच कहा जा रहा है कि मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आने के बाद कंपनी के CEO पराग अग्रवाल की छुट्टी हो सकती है। अगर मस्क ऐसा करते हैं, तो कंपनी को पराग को 300 करोड़ रुपये से ज्यादा चुकाने होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#Elon #Musk #क #हआ #Twitter #अरब #डलर #म #हई #डल
2022-04-26 06:29:32
[source_url_encoded