Meta द्वारा भारत के लिए जारी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने 23 मिलियन में से 18 मिलियन कंटेंट के टुकड़े (फोटो, वीडियो, पोस्ट, कमेंट) अकेले Facebook से हटाए थे। कंपनी द्वारा बताई गई सटीक संख्या की बात करें, तो नवंबर महीने में Meta ने Facebook से 1,83,42,800 कंटेंट को रिमूव किया।
Meta का कहना है कि 1 से 30 नवंबर के बीच उन्हें इंडियन ग्रीवेंस मैकेनिज्म के जरिए 21,149 रिपोर्ट प्राप्त हुईं और कंपनी ने इन सभी में से 100% का जवाब दिया। इनमें से सबसे बड़ी संख्या में रिपोर्ट्स अकाउंट हैक, फेक प्रोफाइल्स, अनुचित या अपमानजनक कंटेंट और धमकाना या उत्पीड़न के लिए थी।
इसी तरह, Instagram से बताए समयसीमा के दौरान 46,95,700 कंटेंट के टुकड़ों को हटाया गया था। इनमें से सबसे ज्यादा संख्या में आत्महत्या या आत्म-चोट, वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि, हिंसक और ग्राफिक कंटेंट, धमकाना और उत्पीड़न से संबंधित था।
प्लेटफॉर्म को कुल 11,138 रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें से 4,209 यूजर्स को समस्या के निपटान के लिए टूल्स मुहैया कराए गए, जिनके जरिए यूजर्स ने खुद शाकियतों का सामाधान निकाला।
इंस्टाग्राम को मिली शिकायतों में सबसे ज्यादा अकाउंट हैकिंग, फेक प्रोफाइल और पेज या अकाउंट का एक्सेस खोना, धमकाना या उत्पीड़न को लेकर थीं।
बता दें कि Meta की अक्टूबर महीने की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने एक महीने के भीतर 37 मिलियन बुरे कंटेंट को हटाया था, जो मासिक आधार पर एक महत्वपूर्ण गिरावट को दर्शाता है।
Source link
#Facebook #और #Instagram #स #हटए #गए #करड #कटट #मल #हजर #स #जयद #शकयत
2024-01-03 12:47:01
[source_url_encoded