GT vs PBKS: शुभमन गिल महान कीर्तिमान के बेहद करीब, क्या अहमदाबाद में आज रचेंगे नया इतिहास? – India TV Hindi
शुभमन गिल
GT vs PBKS: IPL 2025 में 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का IPL 2025 में ये पहला मुकाबला होगा। ऐसे में गुजरात और पंजाब की कोशिश अपने अभियान का आगाज जीत से करने की होगी। इस मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच कप्तानी की जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। अय्यर पिछले साल KKR को चैंपियन बना चुके हैं जबकि शुभमन गिल की नजरें इस सीजन अपनी टीम को खिताब जिताने पर लगी है। अय्यर और गिल दोनों ही आक्रामक बल्लेबाज हैं, तो आज के मैच में चौके-छक्कों की बरसात होने की काफी संभावना है।
होम ग्राउंड पर बनेगा नया इतिहास?
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम शुभमन गिल की टीम का IPL में होम ग्राउंड है, ऐसे में GT का लक्ष्य शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में घरेलू फैंस को जीत का तोहफा देने का होगा। वहीं, कप्तान शुभमन गिल की भी नजरें नया इतिहास रचने पर होंगी। दरअसल, शुभमन गिल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 रन पूरे करने के काफी करीब हैं। पंजाब के खिलाफ 47 रन बनाते ही वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 IPL रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज होंगे। अब तक कोई भी खिलाड़ी इस आंकड़े को अहमदाबाद में नहीं छू पाया है।
शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 18 IPL मैच खेले हैं और 63.53 के औसत से 953 रन जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 159.36 का रहा है। यहां उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक आ चुके हैं। GT के होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल के आसपास भी कोई नहीं है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- शुभमन गिल- 953
- साईं सुदर्शन- 603
- अजिंक्य रहाणे- 336
- डेविड मिलर- 308
- रिद्धिमान साहा- 290
- हार्दिक पांड्या- 235
गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल के IPL करियर की बात की जाए तो वह 103 मैचों की 100 पारियों में 4 शतक और 20 अर्धशतक की बदौलत 3216 रन बना चुके हैं। उनका औसत 37.83 और स्ट्राइक रेट 135.69 का रहा है। गुजरात से पहले गिल 2018 से 2021 तक KKR की टीम का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें:
IPL में अनसोल्ड रहा धाकड़ खिलाड़ी बना कप्तान, पूर्व पाकिस्तानी पेसर के बेटे की कीवी टीम में एंट्री
GT vs PBKS Dream11 Prediction: इन धाकड़ खिलाड़ियों से बनाएं अपनी टीम, कप्तान-उपकप्तान के लिए ये ऑप्शन बेस्ट
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#PBKS #शभमन #गल #महन #करतमन #क #बहद #करब #कय #अहमदबद #म #आज #रचग #नय #इतहस #India #Hindi