0

HP ने लॉन्च किया OmniBook Ultra Flip 14, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस

बड़ी हार्डवेयर कंपनियों में शामिल HP ने मंगलवार को OmniBook Ultra Flip 14 लॉन्च किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले इस लैपटॉप में Intel Core Ultra (सीरीज 2) प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एक अलग न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है। 

इस लैपटॉप की 14 इंच 2.8K OLED स्क्रीन इंकिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इसके साथ हैप्टिक टचपैड भी है। HP ने बताया है कि OmniBook Ultra Flip 14 की बैटरी सिंगल चार्ज में वीडियो प्लेबैक के साथ 21 घंटे तक चल सकती है। इस लैपटॉप का प्राइस 1,81,999 रुपये से शुरू होता है। यह कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट्स Amazon, Flipkart के जरिए और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसे Atmospheric Blue और Eclipse Grey कलर्स में खरीदा जा सकता है। यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस लैपटॉप के दोनों वेरिएंट्स में 14 इंच 2.8K (2,880 x 1,800 पिक्सल) OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले और 48 Hz से 120 Hz की रेंज के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके कम प्राइस वाले वेरिएंट में Intel Core Ultra 7 256V प्रोसेसर 16 GB के LPDDR5X RAM और महंगे वेरिएंट में Intel Core Ultra 258V प्रोसेसर 32 GB के LPDDR5X RAM के साथ दिया गया है। 

इन दोनों वेरिएंट्स में 9 मेगापिक्सल का IR कैमरा है। इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और Bluetooth के विकल्प हैं। इसमें दो Thunderbolt 4 USB Type-C पोर्ट और 3.5 mm कॉम्बो ऑडियो पोर्ट है। यह लैपटॉप Windows 11 पर चलता हैं। पिछले महीने HP ने Victus Special Edition लैपटॉप्स को लॉन्च किया था। ये लैपटॉप विशेषतौर पर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए हैं और ये गेमिंग के लिए भी बेहतर हैं। इन लैपटॉप में Nvidia GeForce RTX 3050A GPU और 4 GB का वीडियो RAM है। 

HP ने अपने Gaming Garage के फ्री एक्सेस की भी पेशकश की है। इन लैपटॉप का प्राइस 65,999 रुपये से शुरू होता है। कंपनी की इस लैपटॉप सीरीज में विभिन्न स्पेसिफिकेशंस वाले मॉडल हैं। इन्हें सिर्फ Atmospheric Blue कलर में उपलब्ध कराया गया है। Victus Special Edition लैपटॉप HP Victus 16 का एक रिब्रांडेड वर्जन है। इसमें 15.6 इंच फुल HD डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें 12th Gen Intel Core प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 3050A GPU दिया गया है। इस लैपटॉप में 16 GB का RAM और स्टोरेज के विभिन्न वेरिएंट्स हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Laptop, Sensor, Processor, Battery, Market, Flipkart, Demand, Specifications, Design, Amazon, Launch, Intel, Variants, Camera, Prices

Source link
#न #लनच #कय #OmniBook #Ultra #Flip #जन #परइस #सपसफकशस
2024-10-22 14:53:37
[source_url_encoded