हालांकि, क्रेटा इलेक्ट्रिक की यह बिक्री अन्य इलेक्ट्रिक SUVs की तुलना में कम है। MG Motor की Windsor EV की प्रति माह 3,000-4,000 यूनिट्स की औसत बिक्री हो रही है। देश में यह सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट में Tata Motors की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। क्रेटा इलेक्ट्रिक के प्राइसेज 17.99 लाख रुपये से 24.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV के कई फीचर्स इसके इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाले वर्जन के समान हैं। हालांकि, इसमें कुछ अपग्रेड भी किए गए हैं। इसमें 51.4 kWh और 42 kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प हैं। कंपनी ने बताया है कि इसके 51.4 kWh के बैटरी पैक वाले वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 473 किलोमीटर की है। इसका 42 kWh का बैटरी पैक लगभग 390 किलोमीटर की रेंज देता है।
ह्यंडई ने इसके केबिन में बदलाव किए हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें स्टीयरिंग कॉलम के दायीं ओर गियर सेलेक्टर दिया जाएगा। इसका कारण क्रेटा इलेक्ट्रिक में शिफ्ट-बाय-वायर सिस्टम का होना है जो गियर शिफ्ट और ट्रांसमिशन के बीच मैकेनिकल लिंकेज के बजाय इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शंस का इस्तेमाल करता है। इस इलेक्ट्रिक SUV में डुअल स्क्रीन इंफोटेनमेंट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है। इस फाइव सीटर इलेक्ट्रिक SUV को चार वेरिएंट्स – Executive, Smart, Premium और Excellence में उपलब्ध कराया गया है। इसमें आठ मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर्स के विकल्प हैं।
क्रेटा इलेक्ट्रिक में पैसेंजर्स की सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमे एडवांस्ड हाई स्ट्रेन्थ स्टील (AHSS) और हाई स्ट्रेन्थ स्टील (HSS) इस्तेमाल हुआ है। इस वजह से इस इलेक्ट्रिक SUV का फ्रेम काफी मजबूत है। इसमें छह एयरबैग, ISOFIX, डिस्क ब्रेक्स, सराउंड व्यू मॉनिटर, रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही क्रेटा इलेक्ट्रिक में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2 भी दिया गया है। इसका मुकाबला टाटा मोटर्स की Curvv EV, MG Motor की ZS EV और Maruti Suzuki की आगामी e Vitara से है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Range, Manufacturing, Demand, Hyundai, Speed, Battery, Tata Motors, Creta Electric, MG Motor, EV, Sales, Features, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Hyundai #क #करट #इलकटरक #क #लनच #क #बद #स #यनटस #स #अधक #क #बकर



Post Comment