0

Hyundai ने शुरू की क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग, 473 किलोमीटर तक की रेंज

दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी बड़ी संख्या में बिकने वाली Creta SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक SUV को Bharat Mobility Global Expo में 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ह्युंडई की डीलरशिप्स पर 25,000 रुपये में इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। क्रेटा इलेक्ट्रिक का प्राइस लगभग 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकता है। इसका मुकाबला Tata Motors की Curvv EV, MG Motor की ZS EV, Mahindra & Mahindra की BE 6 और Maruti Suzuki की आगामी e Vitara से होगा। यह फाइव सीटर इलेक्ट्रिक SUV चार वेरिएंट्स – Executive, Smart, Premium और Excellence में उपलब्ध होगी। हालांकि, इसका डिजाइन इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाली क्रेटा के लगभग समान है। । इसे आठ मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर्स में लाया जाएगा। 

क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए 51.4 kWh और 42 kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे। कंपनी ने बताया है कि इसके 51.4 kWh के बैटरी पैक वाले वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 473 किलोमीटर की है। इसका 42 kWh का बैटरी पैक लगभग 390 किलोमीटर की रेंज देगा। इस इलेक्ट्रिक SUV को DC चार्जिंग के इस्तेमाल से केवल 58 मिनटों में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसमें व्हीकल-टु-लोड (V2L) टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी ने बताया है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक केवल 7.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पर पहुंच सकेगी। इसमें शिफ्ट-बाय-वायर सिस्टम दिया गया है जो गियर शिफ्ट और ट्रांसमिशन के बीच मैकेनिकल लिंकेज के बजाय इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शंस का इस्तेमाल करता है। 

देश में EV के मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ह्यंडई ने बड़ा इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है। हाल ही में कंपनी की स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग भी हुई थी। पैसेंजर व्हीकल्स के मार्केट में मारूति सुजुकी के बाद ह्युंडई का दूसरा स्थान है। EV के सेगमेंट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने काफी इनवेस्टमेंट किया है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी है। ह्यंडई की इस मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए लगभग 2.4 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की योजना है। इस वर्ष कंपनी की अपना दूसरा प्लांट भी शुरू करने की तैयारी है। इससे ह्यंडई को EV और अन्य व्हीकल्स की डिमांड को पूरा करने में सहायता मिलेगी। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Manufacturing, Range, Battery, Market, Demand, Speed, Hyundai, Features, Tata Motors, Variants, MG Motor, EV, Investment, Creta Electric, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#Hyundai #न #शर #क #करट #इलकटरक #क #लए #बकग #कलमटर #तक #क #रज
2025-01-04 15:12:31
[source_url_encoded