IMD Alert in MP: पूरे मध्य प्रदेश पर मानसून छा गया है। इसके साथ ही विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की खबरें भी आने लगी हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और लोगों को आवागमन में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। सोमवार को पूरे प्रदेश के आसमान पर बादल छाए रहेंगे।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 24 Jun 2025 07:42:03 AM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Jun 2025 07:42:02 AM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (IMD Alert in MP)। मध्य प्रदेश में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और दिन में कुछ समय के लिए बारिश की हल्की फुहारे ही बरसी। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट बरकरार रही।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऊपरी हवा का चक्रवात गुजरात में सौराष्ट्र व कच्छ के ऊपर 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरब सागर से आ रही नमी के कारण मंगलवार को दक्षिण पश्चिमी मप्र में इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास जिले के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान कुछ समय के लिए 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक ऊपरी हवा चक्रवात दक्षिण मध्य उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। वहां से द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड से उड़ीसा से होते हुए बंगाल की खाड़ी से जा रही है।
इसके प्रभाव से विदिशा, रायसेन, सीहोर में भारी वर्षा होने की संभावना है। वही गुना अशोक नगर , ग्वालियर बहुत भारी वर्षा व श्योपुरकला, शिवपुरी में कही-कही अत्यंत भारी होने की संभावना है।
यहां भी क्लिक करें – मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, ग्वालियर, भोपाल और इंदौर सहित 53 जिलों में बरसेगा पानी
ग्वालियर में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट
इस बीच, ग्वालियर से खबर है कि पिछले दिनों की तरह ही सोमवार को भी मानसून की बौछारें ने भिगो दिया। दोपहर 12 बजे के आसपास 10 मिनट के लिए बौछारें गिरीं, लेकिन उसके बाद आसमान में बादलों और सूरज के बीच धूप-छांव का खेल चलता रहा। इसके चलते उमस ने परेशान किया।
हालांकि पिछले दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रात नौ बजे से फिर से बूंदाबांदी और बौछारों का क्रम शुरू हो गया, जिसके कारण उमस से राहत रही।
यहां भी क्लिक करें – भीषण गर्मी झेलने के बाद अब थोड़ी राहत, गरज-चमक के साथ बारिश होने संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी शहर में भारी वर्षा का यलो अलर्ट है। शहर में मानसून पिछले चार दिन से मेहरबान बना हुआ है। रविवार को जहां सुबह के समय तेज वर्षा हुई, तो वहीं सोमवार को भी दोपहर व रात को हुई वर्षा ने गर्मी से राहत दिलाई।
Source link
#IMD #Alert #पर #मधय #परदश #पर #छय #मनसन.. #इदर #दवस #रतलम #और #उजजन #जल #म #आज #भर #बरश #क #अलरट
Post Comment