0

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का गुलाबी गेंद का गुरूर होगा चूर-चूर, क्या टीम इंडिया रचेगी नया इतिहास – India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
क्या टीम इंडिया रचेगी नया इतिहास

साल 2020 और दिसंबर का महीना। इसी महीने की 17 तारीख को एडिलेड में शुरू हुआ था भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला। ये वो मैच है, जो हर भारतीय को अभी तक सालता है। ये वही दिन था, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था। भारत तो छोड़िए, शायद ऑस्ट्रेलिया ने भी नहीं सोचा होगा कि इस मैच में आगे क्या होने जा रहा है, जो आने वाले कई साल तक याद रखा जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में भारत ने कोहली के 74 रनों की बदौलत 244 रन बना लिए थे, लेकिन शर्मनाक काम हुआ दूसरी पारी में, जब पूरी टीम इंडिया केवल 36 रन ही बना सकी। और उसे एक बड़ी और शर्मसार करने वाली हार का सामना करना पड़ा। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिर खेला जाएगा पिंक बॉल टेस्ट 

इसके बाद अब एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पिंक बॉल टेस्ट में आमने सामने होने जा रही हैं। महीना भी दिसंबर का है और मैदान भी वही एडिलेड का। लेकिन साल 2020 से लेकर अब तक गंगा में बहुत सारा पानी बह चुका है और तस्वीर भी बदल चुकी है। इस बार भारत के पास मौका होगा कि जो अब तक पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास में नहीं हुआ, वो अब हो। बेशक अब कोहली नहीं, बल्कि रोहित शर्मा कप्तान हैं। लेकिन टीम तो भारत की है। भारत का प्रदर्शन पिंक बॉल टेस्ट में कोई बहुत खराब नहीं रहा है। चार में से भारत ने तीन डे नाइट यानी पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं, लेकिन विदेशी सरजमीं पर पहली जीत की तलाश अभी तक जारी है। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो वेस्टइंडीज के अलावा बाकी दुनिया की कोई भी टीम उसे पिंक बॉल टेस्ट में मात देने में कामयाब नहीं हुई है। एक मैच हारे भी हैं, वो गाबा में हुआ था। एडिलेड में तो अभी तक ऐसा नहीं हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हारकर मैदान से वापस गई हो। 

पिंक बॉल टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड 

अब आपको पिंक बॉल टेस्ट के बारे में विस्तार से कुछ बातें बताते हैं। भारत ने अब तक चार पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, उसमें से तीन में उसे जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12 पिंक बॉल टेस्ट खेलकर उसमें से 11 जीते हैं और एक में ही उसे अपने घर पर हार का मुंह देखना पड़ा है। वैसे तो आप यहां लगे ग्राफिक्स में भी देख ही सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट  में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं और इसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा आते हैं। भारत के दोनों धुरंधर 6 दिसंबर से एडिलेड में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने बनाए हैं। ये दोनों खिलाड़ी भी अगले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। यानी मुकाबला बराबरी का और कड़ाकेदार भी होगा।

india and australia in pink ball test

Image Source : INDIA TV

पिंक बॉल टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

भारत के कई खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे पिंक बॉल टेस्ट

टीम इंडिया के सामने मुश्किल है ये है कि उसके पास पिंक बॉल टेस्ट खेलने का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है। अगले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये तो अभी नहीं पता है, लेकिन ये पक्का है कि कम से कम पांच से छह खिलाड़ी ऐसे जरूर होंगे, जो पिंक बॉल टेस्ट में अपना डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं। नए प्लेयर्स को तो छोड़ दीजिए, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने भी अभी तक इस तरह का टेस्ट नहीं खेला है, जो उनके लिए पहला अनुभव होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इसकी आदी हो चुकी है और उसके लिए ये मुकाबला कोई नई बात नहीं है। 

most wickets in pink ball test for india and australia

Image Source : INDIA TV

पिंक बॉल टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

डे नाइट टेस्ट की कुछ रोचक बातें 

डे नाइट यानी पिंक बॉल टेस्ट के बारे में कुछ रोचक बातें भी आपको जाननी चाहिए। अभी तक कुल मिलाकर 22 पिंक बॉल टेस्ट सभी टीमों ने मिलकर खेले हैं, उनकी खास बात ये है कि सभी में रिजल्ट निकला है, यानी कोई भी मैच बराबरी पर खत्म नहीं हुआ है। इनमें से केवल 5 ही टेस्ट ऐसे रहे, जो पांच दिन तक गए हैं, बाकी सभी मैच इससे पहले ही खत्म हो गए हैं। दो टेस्ट ऐसे भी रहे, जिनका रिजल्ट केवल दो ही दिन में सामने आ गया। यानी अगर आप उम्मीद कर रहे हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अगला मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा तो ऐसा शायद नहीं होगा। सवाल यही होगा कि ये मैच कितने दिन में खत्म होगा। 

most runs for india and austrlia in pink ball test

Image Source : INDIA TV

पिंक बॉल टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह फिर ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे पिंक बॉल टेस्ट

साल 2020 में एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में जो टीम इंडिया खेली थी, उसमें से केवल दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 6 दिसंबर से शुरू होने वाले मुकाबले में भी हमें नजर आएंगे। बाकी काफी कुछ टीम बदल चुकी है। हालांकि रविचंद्रन अश्विन भी चार साल पहले वाली टीम की प्लेइंग इलेवन में थे, लेकिन इस बार उन्हें मौका मिलेगा कि नहीं, अभी कहना मुश्किल है। यानी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के पास मौका होगा कि जो हाल तब ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम का किया था, कुछ वैसा ही भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का करे।

भारत को पहली बार दर्ज करनी है पिंक बॉल टेस्ट में विदेशी सरजमीं पर जीत 

भारतीय टीम के पास ये सुनहरा मौका होगा कि पिंक बॉल टेस्ट में पहली बार विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज करे और दुनिया को बताए कि भारत डे नाइट टेस्ट में विदेश में भी जीत दर्ज कर सकता है। मुकाबले में अब कुछ ही वक्त बाकी है, लेकिन रणनीति पर विचार विमर्श जारी है। ऐसा कौन सा दांव खेला जाए कि विरोधी टीम चारोखाने चित्त हो जाए, ये देखना काफी रोचक होगा। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच जीतकर इस वक्त फ्रंटफुट पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुश्किल वक्त है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पलटवार के लिए जानी जाती है, ऐसे में उसके हल्के में नहीं लिया जा सकता। 

indian cricket team

Image Source : INDIA TV

भारत के लिए पहली बार पिंक बॉल खेलने का मौ​का इन्हें मिल सकता है

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये 5 मैचों की सीरीज इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का रास्ता भी तय होगा। टीम इंडिया जहां डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में फिर से टॉप की कुर्सी पर काबिज हो गई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को तीसरे नंबर पर जाना पड़ा है। अब ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल खेलने का रास्ता इतना भी आसान नहीं रहा, जितना पहले माना जा रहा था। वहीं भारतीय टीम का काम एक दो जीत से नहीं बनेगा। उसे कोई मैच हारना मना है। ऐसे में जब दोनों टीमों के धुरंधर मैदान में आमने सामने होंगे, तो हर एक बार रोमांच का पूरा अनुभव देने वाली है। 

यह भी पढ़ें 

मार्को जानसेन ने आईसीसी रैंकिंग में रचा इतिहास, पहली बार हासिल किया से खास मुकाम

टीम इंडिया ने धमाकेदार तरीके से ​की सेमीफाइनल में एंट्री, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने मैदान पर मचाया गदर

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #ऑसटरलय #क #गलब #गद #क #गरर #हग #चरचर #कय #टम #इडय #रचग #नय #इतहस #India #Hindi
[source_link