0

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या खत्म हो गई टीम इंडिया की टेंशन? – India TV Hindi

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS: एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में हैं। पहली पारी में बल्लेबाजों के फेल होने के कारण टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 180 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए पहली पारी में 300 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रनों की पारी खेली जबकि मार्नश लाबुशेन ने अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान थोड़े मुश्किल में नजर आए। बुमराह गेंदबाजी करते समय लड़खड़ाते हुए दिखाई पड़े। इसके बाद फिजियो मैदान में आए और बुमराह से उनकी परेशानी का कारण पूछा। हालांकि कुछ देर बाद ही फिजियो वापस चले गए जिससे लगा कि बुमराह को कोई ज्यादा दिक्कत नहीं है।

बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट

दिन का खेल खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम की ओर से बुमराह की चोट पर बड़ा बयान आया है। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने साफ किया है कि जसप्रीत बुमराह ठीक हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया की पारी के 81वें ओवर में गेंदबाजी करते समय थोड़े असहज दिखाए दिए। टीम के फिजियो ने बुमराह से उनकी परेशानी पूछी और फिर थोड़ी स्ट्रेचिंग में मदद की। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी और अपना ओवर पूरा किया। इसके बाद में बुमराह तीन और ओवर डाले। मोर्कल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सबसे पहले बुमराह ठीक है, यह सिर्फ ऐंठन थी। हां, क्योंकि उसके बाद, आप जानते हैं, उसने गेंदबाजी की और आपको दो बार विकेट मिले।

बुमराह ने चटकाए 4 विकेट

भारतीय स्टार पेसर ने पहली पारी में 61 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 337 रन पर आउट कर दिया। इस दौरान बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2), पैट कमिंस (12) और उस्मान ख्वाजा (13) शामिल को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत की 295 रनों की जीत के दौरान आठ विकेट चटकाए थे। 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट, एडिलेड में हार टालना हुआ बहुत मुश्किल

35 साल के तेज गेंदबाज ने रच दिया महाकीर्तिमान, साल 1966 के बाद पहली बार हुआ बड़ा करिश्मा

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #जसपरत #बमरह #क #चट #पर #आय #बड #अपडट #कय #खतम #ह #गई #टम #इडय #क #टशन #India #Hindi
[source_link