0

IND vs NZ: आर अश्विन ने 3 विकेट लेते ही जड़ दिया अनोखा ‘शतक’, इतने साल बाद हुआ बड़ा करिश्मा – India TV Hindi

Image Source : BCCI
आर अश्विन

India vs New Zealand R Ashwin Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने 3 विकेट लेकर ही नया कीर्तिमान रच दिया। पुणे टेस्ट में पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान न्यूजीलैंड टीम को पहले 3 बड़े झटके आर अश्विन ने दिए। अश्विन ने 8वें ओवर में सबसे पहले टॉम लैथम का शिकार किया और फिर विल यंग को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। इसके बाद डेवोन कॉन्वे के रुप में अपना तीसरा विकेट झटका। इसके साथ ही आर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

दरअसल, अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने नाथन लियोन को पीछे छोड़ा। उन्होंने दूसरा विकेट चटकाते ही लियोन को पछाड़ दिया। इस मैच से पहले अश्विन 186 विकेट के साथ WTC में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे जबकि नाथन के नाम 187 विकेट थे। अश्विन ने जैसे ही 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो वह नाथन लियोन से आगे निकल गए। अश्विन ने लियोन से कम पारियों में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया। 

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

  • 189 – रविचंद्रन अश्विन (74 पारी)*
  • 187 – नाथन लियोन (78 पारी)
  • 175 – पैट कमिंस (78 पारी)
  • 147 – मिशेल स्टार्क (73 पारी)
  • 134 – स्टुअर्ट ब्रॉड (63 पारी)

इसके बाद अश्विन ने अपना तीसरा शिकार करते ही टेस्ट क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया। दरअसल, न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने के साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अनोखा शतक जड़ दिया। अश्विन ने 100वीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में 3 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया। अश्विन से पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 6 गेंदबाजों ने ही ऐसा कमाल किया था। भारत के लिए अनिल कुंबले ने साल 2006 में टेस्ट मैच की एक पारी में 100वीं बार 3 विकेट हॉल लेने की बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। 

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 3 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज 

  • 163 – मुथैया मुरलीधरन (230 पारी) 
  • 142 – शेन वार्न (273 पारी) 
  • 120 – अनिल कुंबले (236 पारी)
  • 113 – जेम्स एंडरसन (350 पारी)
  • 104 – ग्लेन मैक्ग्रा (243 पारी)
  • 101 – स्टुअर्ट ब्रॉड (309 पारी)
  • 100 – रविचंद्रन अश्विन (196 पारी)

यह भी पढें:

पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, सलामी जोड़ी का भी हुआ बेहद बुरा हाल

59 साल बाद दिखा अद्भुत नजारा, पुणे में बना अनोखा कीर्तिमान, 3 खिलाड़ियों ने ही टीम को कर दिया ढेर

Latest Cricket News



Source link
#IND #आर #अशवन #न #वकट #लत #ह #जड #दय #अनख #शतक #इतन #सल #बद #हआ #बड #करशम #India #Hindi
[source_link