×
Ind Vs Pak on Op Sindoor: पत्रकार ने बिलावल भुट्टो की मुंह पर कर दी बेइज्जती… मलेशिया में नहीं चला पाक का ‘मैं भी इस्लामिक, तुम भी इस्लामिक’ कार्ड

Ind Vs Pak on Op Sindoor: पत्रकार ने बिलावल भुट्टो की मुंह पर कर दी बेइज्जती… मलेशिया में नहीं चला पाक का ‘मैं भी इस्लामिक, तुम भी इस्लामिक’ कार्ड

Ind Vs Pak on Op Sindoor: भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी अपना एक डेलिगेशन न्यूयॉर्क भेजा है, ताकि हालिया संघर्ष को लेकर अपना पक्ष में रखा जा सके। इस डेलिगेशन की अगुवाई विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो (Bilawal Bhutto) कर रहे हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 04 Jun 2025 10:28:26 AM (IST)

Updated Date: Wed, 04 Jun 2025 10:31:37 AM (IST)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और कर्नर सोफिया कुरैशी की फाइल फोटो।

HighLights

  1. भारतीय मुसलमानों पर बोल रहे थे बिलावल
  2. पत्रकार ने सोफिया कुरैशी की याद दिला दी
  3. बिलावल की होगी बोलती बंद, देखें वीडियो

एजेंसी, इस्लामाबाद (Ind Vs Pak on Op Sindoor)। अमेरिका और शेष दुनिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए पाकिस्तान ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अगुवाई में एक दल न्यूयॉर्क भेजा है। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बिलावल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

यहां बिलावल ने दुनिया के सामने यह साबित करने की कोशिश की कि भारत में मुसलमानों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है, लेकिन इसके जवाब में एक विदेशी पत्रकार ने उनकी बोलती बंद कर दी।

naidunia_image

पत्रकार ने बताया कि किस तरह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने महिला मुस्लिम सैन्य अधिकारी को भी देखा। इसके बाद बिलावल कोई जवाब नहीं दे सके। नीचे देखिए वीडियो।

मलेशिया में नहीं चला भाईजान-भाईजान वाला कार्ड

इस बीच, मलेशिया से खबर है कि पाकिस्तान ने यहां ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए गए भारतीय डेलिगेशन को कार्यक्रम रुकवाने की कोशिश की थी। संजय झा की अगुवाई में मलेशिया में डेलिगेशन के कार्यक्रमों से पहले पाकिस्तान ने इस्लामिक कंट्री वाला कार्ड खेलने की कोशिश की थी।

पाकिस्तान की ओर से मलेशियाई सरकार से कहा गया था कि हम भी इस्लामिक कंट्री हैं और आप भी। इसलिए भारत से आए दल को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाए।

हालांकि मलेशिया सरकार ने एक नहीं सुनी और भारतीय दल ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी देते हुए पाकिस्तान को यहां भी बेनकाब कर दिया।

naidunia_image

(सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मलेशियाई संसद के अध्यक्ष से मुलाकात की)

ब्रिटिश सांसद का तंज, पाकिस्तान में लोकतंत्र है या जनरल का शासन

इस बीच, लंदन से खबर है कि पाकिस्तान को विफल देश बताते हुए ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने पाकिस्तान के शासन में सेना के दखल का जिक्र करते हुए तंज किया कि वहां लोकतंत्र है या जनरल का शासन। लंदन में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद ब्रिटिश सांसद ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में भारत को समर्थन देने की अपील की।

यहां भी क्लिक करें – Operation Sindoor पर अमिताभ बच्चन ने किया भावुक पोस्क, कहा- लिया सिंदूर का बदला

साथ ही भारत के संप्रभु क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने और जम्मू-कश्मीर के अवैध कब्जे के लिए पाकिस्तान की तीखी आलोचना की।

उन्होंने कहा, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे का अंत होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर को एक राज्य के रूप में एकीकृत किया जाना चाहिए जैसा 1947 में निर्धारित किया गया था। तभी हम आतंकवाद के उन्मूलन की दिशा में बढ़ सकते हैं।



Source link
#Ind #Pak #Sindoor #पतरकर #न #बलवल #भटट #क #मह #पर #कर #द #बइजजत #मलशय #म #नह #चल #पक #क #म #भ #इसलमक #तम #भ #इसलमक #करड

Post Comment