इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह भुवनेश्वर जाने वाली इंडिगों एयरलाइंस (Indigo Airlines) की उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण रनवे से वापस लौटना पड़ा। फ्लाइट संख्या 6E 6332 जैसे ही टेकआफ के लिए रनवे पर पहुंची, तभी पायलट को एक तकनीकी समस्या का संकेत मिला।
By ADITYA KUMAR
Publish Date: Mon, 23 Jun 2025 06:23:39 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Jun 2025 07:15:43 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह भुवनेश्वर जाने वाली इंडिगों एयरलाइंस (Indigo Airlines) की उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण रनवे से वापस लौटना पड़ा। फ्लाइट संख्या 6E 6332 जैसे ही टेकआफ के लिए रनवे पर पहुंची, तभी पायलट को एक तकनीकी समस्या का संकेत मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए पायलट ने तुरंत एटीसी को सूचना दी और उड़ान को रोककर विमान को सुरक्षित रूप से टर्मिनल की ओर लौट आए।
विमान में मौजूद यात्रियों में घबराहट
इंदौर एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पूरी होने के बाद इंदौर-भुवनेश्चर उड़ान रनवे की तरफ रवाना हुई और यात्रियों को सीट बेल्ट बांधने की सूचना क्रू मेंबर द्वारा दी गई। रनवे पर टेकऑफ की तैयारी कर रही उड़ान में तकनीकी समस्या सामने आने के बाद वापस उड़ान टर्मिनल की तरफ बढ़ गई। इस दौरान विमान में मौजूद यात्रियों में घबराहट फैल गई।
इंजीनियरिंग टीम ने विमान की जांच की
क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को बताया कि उड़ान में सिर्फ मामूली तकनीकी गड़बड़ी है, जिसे कुछ समय में ठीक कर लिया जाएगा। यात्रियों को विमान में ही बैठाए रखा और एयरलाइंस की इंजीनियरिंग टीम ने विमान की जांच शुरू की। जांच में तकनीकी गड़बड़ी सामने आने के बाद इसको ठीक कर दिया गया।
डेढ़ घंटे बाद रवाना हुई उड़ान
भुवनेश्वर उड़ान को सुबह 9 बजे इंदौर से रवाना होना था, लेकिन तकनीकी सुधार के बाद यह 10.30 बजे रवाना हो सकी। करीब डेढ़ घंटे यात्री विमान में ही बैठे रहे और सुधार का इंतजार करते रहे। सुधार के बाद जैसे ही यात्रियों को दुबारा उड़ान शुरू होने की जानकारी मिली उन्होंने राहत की सांस ली। विमान में गड़बड़ी की सूचना के बाद यात्रियों को अहमदाबाद विमान हादसे की याद आ गई। उन्होंने राहत की सांस ली कि गड़बड़ी उड़ान के दौरान सामने नहीं आई।
Source link
#Indigo #क #इदरभवनशवर #उडन #तकनक #दककत #स #डढ #घट #रक #गई #उडन
Post Comment