×
Indore: इंदौर में अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा गरमाया, मेयर बोले- वर्क फ्राॅम होम वाले सबसे ज्यादा परेशान

Indore: इंदौर में अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा गरमाया, मेयर बोले- वर्क फ्राॅम होम वाले सबसे ज्यादा परेशान

इंदौर में बारिश और तेज हवा के दौरान बार-बार बिजली गुल होने का मुद्दा गरमाने पर मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने बिजली कंपनी और नगर निगम के अफसरों के साथ बैठक की और अघोषित कटौती पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आजकल शहर में कई लोग वर्क फ्राॅम होम रहते है। कई घंटों तक बिजली कटौती होने से वे लोग परेशान हो रहे है। यदि किसी कारणवश विद्युत कटौती आवश्यक हो, तो उसकी पूर्व जानकारी संबंधित क्षेत्र के रहवासियों को दी जाए।

Trending Videos

 

इससे जुड़ी खबर पढ़ें: इंदौर के कई इलाके रात दो बजे तक डूबे रहे अंधेरे मेें, तारों पर गिरे थे पेड़

मेयर भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और बिजली में सरप्लस शहर है, लेकिन तेज हवा और आंधी के दौरान बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही है। बारिश से पहले डीपी और ट्रांसफार्मर का मेंटेनेस करें, ताकि बिजली कटौती शहरवासियों को न झेलना पड़े। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर केबलें लटकी रहती है। उससे भी शहर बदसूरत लगता है। उन्हें भी हटाने के लिए कहा गया है।

 

बैठक में यह भी बताया गया कि 24 घंटे शहर में जल रही 20,000 स्ट्रीट लाइट में से अब तक 14,000 लाइटों को बंद किया जा चुका है, और शेष 6,000 लाइटों में भी टाइमर लगाने की प्रक्रिया जारी है।बैठक में शहर की किसी एक प्रमुख सड़क को अंडरग्राउंड विद्युत लाइन के माध्यम से मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की संभावना पर भी चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

Source link
#Indore #इदर #म #अघषत #बजल #कटत #क #मदद #गरमय #मयर #बल #वरक #फरम #हम #वल #सबस #जयद #परशन

Post Comment