पानी भरने को लेकर मामूली कहासुनी ने शुक्रवार देर रात बड़ा विवाद का रूप ले लिया, जब एक हिंदू परिवार के साथ मुस्लिम समाज ने मारपीट की। जिसमें परिवार का मुख्या, बच्चे और महिलाएं शामिल थीं। पुलिस ने चार के खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर लिया है।
By Mukesh Mangal
Edited By: Dheeraj Belwal
Publish Date: Sat, 07 Jun 2025 08:09:30 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Jun 2025 08:09:30 PM (IST)
HighLights
- पानी को लेकर हिंदू परिवार पर हमला
- चार पर एट्रोसिटी एक्ट में FIR दर्ज
- आरोपितों ने रिपोर्ट लिखवाने पर धमकाया
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। कड़ाबिन जिंसी हाट मैदान में शुक्रवार रात पानी को लेकर विवाद हो गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू समाज के एक परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मुस्लिम परिवार ने हिंदू परिवार पर हमला किया जिसमें बच्चों और महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने देर रात चार के खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर लिया है।
पानी भरने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे बोरिंग से पानी भरने की बात पर आरोपित यूसुफ मुजफ्फर, सैरिज मुजफ्फर, हुसैन और मुजफ्फर का महिलाओं से विवाद हुआ था। नंदकिशोर रात साढ़े दस बजे दुकान बंद कर बेटे आदित्य के साथ घर जा रहा था। आरोपित घरों के बाहर बैठे मिल गए। नंदकिशोर ने उनसे पूछा कि मेरे घर की महिलाओं को गाली क्यों देते हो?
आरोपियों ने लाठी-डंडों से किया हमला
इसके बाद आरोपित यूसुफ,सैरिज मुजफ्फर और हुसैन ने नंदकिशोर को गालियां दी। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। आरोपितों ने फिर डंडे से हमला कर दिया। नंदकिशोर का बेटा आदित्य,पत्नी सुनीता और मूली बाई बचाने आई तो उनके साथ भी मारपीट की और इसके साथ ही आरोपितों ने रिपोर्ट लिखवाने पर धमकाया। सूचना मिलने पर नवीन भावसार, विक्की यादव, मोहित पीडीआर सहित अन्य लोग पहुंचे और रात करीब साढ़े दस बजे थाने में रिपोर्ट लिखवाई।
Source link
#Indore #पन #भरन #क #लकर #हआ #ववद #मसलम #समज #क #लग #न #पट #हद #परवर…4 #क #खलफ #FIR #दरज
Post Comment