×
Indore Couple: ‘मैं मरा नहीं मारा गया’, राजा के घर पर लगा भावुक पोस्टर, घरवालों ने की CBI जांच की मांग; जानें

Indore Couple: ‘मैं मरा नहीं मारा गया’, राजा के घर पर लगा भावुक पोस्टर, घरवालों ने की CBI जांच की मांग; जानें


शिलांग में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हुई हत्या और उनकी पत्नी सोनम के लापता होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। पीड़ित परिवार ने इंदौर स्थित अपने निवास पर सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक भावुक पोस्टर लगाया है। पोस्टर में लिखा गया है कि राजा की आत्मा करें पुकार, मैं मरा नहीं मुझे मारा गया।

परिजनों का आरोप है कि शिलांग पुलिस ने मामले की गंभीरता को समय पर नहीं समझा और शुरुआती जांच में लापरवाही बरती। उनका कहना है कि यदि राजा के लापता होने के अगले ही दिन पुलिस सक्रिय होती और गहन पूछताछ करती, तो इस हत्याकांड का खुलासा जल्द हो सकता था और शायद सोनम का भी कोई सुराग मिल जाता।




Trending Videos

Indore Missing Couple News Emotional Poster At Raja Home Family Demand CBI Probe

सोनम और राजा
– फोटो : अमर उजाला


पोस्टमार्टम से हुआ हत्या का खुलासा

काफी खोजबीन के बाद जब राजा का शव बरामद किया गया तो कई सवाल खड़े हुए। इनमें ये बात सबके दिमाग में खटकने लगी कि ये हत्या है या आत्महत्या। हालांकि पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने के हथियार से की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। एसपी विवेक सिम ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।

पढ़ें: सोनम को तलाश रही टीम को मिली जैकेट, पर उसका सुराग नहीं, परिजनों का यह दावा; राजा का शव पहुंचा


Indore Missing Couple News Emotional Poster At Raja Home Family Demand CBI Probe

सर्च टीम
– फोटो : अमर उजाला


जीपीएस ट्रैकर से पता चला, कुछ देर रुकी थी स्कूटी

पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 23 मई को नोंग्रियाट गांव के होटल से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। यह गांव उस जगह से 20 किलोमीटर दूर है। जहां सोमवार को राजा का शव मिला था। इसी के पास मावक्मा गांव में जीपीएस ट्रैकर से पता चला कि दंपति द्वारा इस्तेमाल की गई एक्टिवा स्कूटी 23 मई को कुछ देर के लिए यहां रुकी थी। लेकिन, वेइसा डोंग इलाके से जहां राजा का शव बरामद हुआ था। वहां से 20 से 25 किलोमीटर दूर है। 

 


Indore Missing Couple News Emotional Poster At Raja Home Family Demand CBI Probe

सर्च टीम
– फोटो : अमर उजाला


राजा और सोनम के साथ गाइड था

सोहरा के डबल डेकर (लिविंग रूट ) घूमने के लिए राजा ने एक गाइड को लिया था, वे नीचे गए और घूमकर ऊपर आए। वापसी के वक्त उन लोगों के साथ बातचीत हुई थी। राजा ने बताया था कि एक जगह कॉफी पी, लेकिन कॉफी अच्छी नहीं लगी तो फेंक दी और अब वे केले खा रहे हैं। इसके बाद लौटेंगे। आखिरी बार बातचीत जिस दिन गुम हुए उस दिन 01:43 पर हुई थी।

पढ़ें: राजा के शव से पर्स-मोबाइल और चेन गायब, हाथ में बंधी हुई स्मार्ट वॉच मिली; उलझती जा रही गुत्थी


Indore Missing Couple News Emotional Poster At Raja Home Family Demand CBI Probe

सर्च टीम
– फोटो : अमर उजाला


20 मई को हनीमून पर हुए थे रवाना

राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। दंपति इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया था। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े। 11वें दिन राजा का शव बरामद किया गया। 

 


Source link
#Indore #Couple #म #मर #नह #मर #गय #रज #क #घर #पर #लग #भवक #पसटर #घरवल #न #क #CBI #जच #क #मग #जन

Post Comment