जैकेट की हो रही जांच
शिलांग एसपी विवेक सिम ने बताया कि शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। पुलिस ने राजा की हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किया है। हत्या के पीछे कौन है। इसका पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या साजिश के तहत तो नहीं की गई है और किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ तो नहीं है। जिस जगह पर जैकेट मिला है। उसके आसपास खोज तेज की गई है। फिलहाल परिजन जैकेट के बारे में पुष्टि नहीं कर रहे है, लेकिन इसे हमने सबूत के तौर पर जब्त किया है,क्योकि राजा के शव के पास भी एक सफेद टी शर्ट मिली थी।
Source link
#Indore #Couple #सनम #क #तलश #रह #टम #क #मल #जकट #पर #उसक #सरग #नह #परजन #क #यह #दव #रज #क #शव #पहच



Post Comment