×
Indore Couple: सोनम को तलाश रही टीम को मिली जैकेट, पर उसका सुराग नहीं, परिजनों का यह दावा; राजा का शव पहुंचा

Indore Couple: सोनम को तलाश रही टीम को मिली जैकेट, पर उसका सुराग नहीं, परिजनों का यह दावा; राजा का शव पहुंचा


शिलांग के पर्यटन क्षेत्र में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कर जहां लाश फेंकी गई। उससे कुछ दूरी पर लाल और काले रंग की जैकेट मिली है। पुलिस इसे सोनम की मान कर चल रही है, लेकिन शिलांग में मौजूद सोनम के भाई ने जैकेट देखकर यह पुष्टि की है कि जैकेट सोनम की नहीं है, हालांकि पुलिस ने जैकेट को जब्त किया है और उसकी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। हो सकता है कि जैकेट राजा की हत्या करने वाले बदमाशों की हो। फिलहाल सोनम की खोज की जा रही है, लेकिन अधिक कोहरा होने के कारण बुधवार दोपहर को खोज रोक दी गई।




Trending Videos

Indore: Jacket found in a ditch below the view point of Shillong, family members said- the jacket is not Sonam

सर्च टीम को मिली जैकेट
– फोटो : अमर उजाला


यह जैकेट उस स्थान पर मिली है, जहां कुछ देर के लिए किराए पर ली गई स्कूटर रुकी थी। पुलिस अधिकारियों ने जीपीएस ट्रैकर के जरिए पता लगाया है कि किराए पर ली गई स्कूटी एडी व्यू पाॅइंट पर रुकी थी। इसके चलते वहां भी सोनम की तलाश की गई। बुधवार दोपहर उस स्थान पर जैकेट खोजी दल को मिली है। इस क्षेत्र में एक झरना भी है। वहां भी ड्रोन की मदद से खोजबीन की गई, जबकि राजा का शव वेइसाडोंग में मिला है।

पढ़ें: राजा के शव से पर्स-मोबाइल और चेन गायब, हाथ में बंधी हुई स्मार्ट वॉच मिली; उलझती जा रही गुत्थी


Indore: Jacket found in a ditch below the view point of Shillong, family members said- the jacket is not Sonam

सर्च टीम को मिली जैकेट
– फोटो : अमर उजाला


राजा का शव पहुंचा इंदौर

शिलांग जाने के 11 वें दिन इंदौर निवासी राजा का शव पुलिस ने बरामद किया है, लेकिन उनकी पत्नी सोमन का पता तेरहवें दिन भी नहीं चला है। दो दिन तक सोनम का पता नहीं चलने के बाद राजा के भाई विपिन मंगलवार को शव लेकर इंदौर के लिए निकले थे। बुधवार को हवाई जहाज से शव इंदौर लाया गया।

पढ़ें: राजा का शव मिलने के बाद सोनम की तलाश बनी चुनौती, बारिश-फिसलन ने बढ़ाई सर्च अभियान की मुश्किलें


Indore: Jacket found in a ditch below the view point of Shillong, family members said- the jacket is not Sonam

सर्च टीम को मिली जैकेट
– फोटो : अमर उजाला


जैकेट की हो रही जांच

शिलांग एसपी विवेक सिम ने बताया कि शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। पुलिस ने राजा की हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किया है। हत्या के पीछे कौन है। इसका पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या साजिश के तहत तो नहीं की गई है और किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ तो नहीं है। जिस जगह पर जैकेट मिला है। उसके आसपास खोज तेज की गई है। फिलहाल परिजन जैकेट के बारे में पुष्टि नहीं कर रहे है, लेकिन इसे हमने सबूत के तौर पर जब्त किया है,क्योकि राजा के शव के पास भी एक सफेद टी शर्ट मिली थी।


Source link
#Indore #Couple #सनम #क #तलश #रह #टम #क #मल #जकट #पर #उसक #सरग #नह #परजन #क #यह #दव #रज #क #शव #पहच

Post Comment