Indore Couple in Shillong: इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सोनम जैकेट खोलकर डिक्की में रखती दिख रही हैं। यही जैकेट राजा के शव के पास से बरामद हुई थी। स्वजन ने पहले जैकेट से इन्कार किया था, लेकिन फुटेज के बाद सच सामने आ गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 08 Jun 2025 08:26:13 AM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Jun 2025 08:36:27 AM (IST)
HighLights
- पुलिस जांच में नया मोड़, अल्बर्ट पीडी गाइड ने दिया महत्वपूर्ण बयान, तीन लोगों की तलाश।
- एसआईटी कर रही जांच, राजा और सोनम के परिवार वाले कर रहे सीबीआई जांच की मांग।
- परिवार को आशंका है कि सोनम रघुवंशी को किडनैप करके बांग्लादेश ले जाया गया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शिलांग घूमने गए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद अब उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश तेज जो गई है। इस दौरान होम स्टे के पास एक नया सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें सोनम जैकेट खोलकर डिक्की में रखते देखी गई। पुलिस ने उसी जैकेट को राजा के शव के पास से बरामद किया है। स्वजन ने पहले जैकेट से इन्कार किया था, मगर फुटेज के बाद स्पष्ट हो गया कि जैकेट सोनम का ही है। उस पर खून भी लगा है।
गुम होने से पहले आखिर फुटेज
राजा और सोनम रघुवंशी के गुम होने से पहले का यह आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। सोनम ने पीछे हेलमेट भी पहन रखा था। इसके पहले उनका होटल के अंदर का वीडियो सामने आया था। राजा रघुवंशी की धारदार हथियार डाव से हत्या की गई, उनका शव खाई में मिला था। इस घटना के बाद राजा और सोनम दोनों के परिवार के लोग लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

एसआईटी कर रही जांच
उधर मेघालय पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। जो राजा की हत्या की जांच के साथ ही सोनम की तलाश में भी लगी है। इलाके में लोगों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उनमें से किसी ने सोनम या राजा को देखा था।
तीन पुरुषों के साथ थे सोनम और राजा
उधर इस मामले में पुलिस को अल्बर्ट पीडी नाम का एक गाइड मिला है, उसने पुलिस को बताया कि राजा और सोनम को उसने तीन पुरुषों के साथ देखा था। वह उनके पास गया भी था और उनसे पूछा था कि क्या उन्हें गाइड की जरूरत है, लेकिन राजा ने इससे इन्कार कर दिया। गाइड के अनुसार वह तीनों पुरुष उनसे हिंदी में बात कर रहे थे। अब पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि वो तीन लोग कौन थे।
Source link
#Indore #Couple #Case #Update #रज #और #सनम #क #एक #और #CCTV #फटज #आय #समन #खल #गय #लश #क #पस #मल #जकट #क #रज
Post Comment