×
Indore Couple Missing: खाई में ड्रोन उड़ाकर देखे, सोनम का पता नहीं चला, शव के पास मिली दवा राजा की

Indore Couple Missing: खाई में ड्रोन उड़ाकर देखे, सोनम का पता नहीं चला, शव के पास मिली दवा राजा की

शिलांग गए दंपति में से पति राजा का शव मिलने के बाद पुलिस अब सोनम का पता करने में जुटी है। दोपहर तक सोहरा के उम्बलई में रियात अर्लियांग पार्किंग स्थल के नीचे की खाई वाले हिस्से में ड्रोन उड़ाकर और खोजी दलों ने पहाड़ से नीचे उतर कर सोनम को खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। यह आशंका जताई जा रही है कि विवाद के बाद राजा को खाई से नीचे फेंक दिया गया होगा और सोनम को बदमाश अपहरण कर दूसरी जगह ले गए होंगे।

Trending Videos

इससे जुड़ी खबर पढ़ें: शिलांग डबलडेकर रूट की खाई में 11वें दिन मिला राजा का शव, सोनम की तलाश तेज; हनीमून के लिए गए थे

पुलिस पार्किंग स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है, लेकिन आरोपी अभी अज्ञात है। पुलिस लूट और तात्कालिक विवाद मानकर इस मामले की कडि़या जोड़ने का प्रयास कर रही है,क्योकि किराए पर ली गई स्कूटर घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर मिली है।

घना जंगल और बारिश के चलते इस रुट पर कही सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे है। इस कारण पुुलिस को आरोपियों का कोई  पुख्ता सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस अफसर यह मानकर चल रहे है कि राजा का पार्किंग स्थल पर ही स्थानीय लोगों से किसी बात पर विवाद हुआ होगा और फिर उसकी हत्या कर दी गई। इस कारण पड़ताल का फोकस पार्किंग स्थल ही है। यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि लूट या विवाद के बाद बदमाशों ने किराए की स्कूटर भी ले ली और उसे 20 किलोमीटर आगे लेकर लावारिस छोड़ दिया।

खाई में मिले शव के पास एक दवा भी मिली है। परिजनों ने कहा कि राजा को एसिडिटी की शिकायत रहती है। वह दवा उसकी ही होगी। सोनम और राजा के पास तीन मोबाइल फोन थे। वे तीनों अब तक नहीं मिले हैं। शव का पोस्टमार्टम हो चुका है।

शिलांग में रुके राजा के भाई शव को बुधवार सुबह प्लेन से इंदौर लाने की तैयारी कर रहे है। सोनम का पता बुधवार सुबह तक नहीं चलता है तो फिर सोनम का भाई शिलांग में रुक सकता है। इसके लिए गठित एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। नए सिरे से संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। पहले पुलिस अफसर हादसा मानकर दोनों के लापता होने को आशंका जता रहे थे।

Source link
#Indore #Couple #Missing #खई #म #डरन #उडकर #दख #सनम #क #पत #नह #चल #शव #क #पस #मल #दव #रज #क

Post Comment