×
Indore Couple Missing News:राजा के परिजनों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग

Indore Couple Missing News:राजा के परिजनों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम के लापता होने का मामला प्रधानमंत्री तक पहुंचा है। राजा के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है।

Trending Videos

मेघालय में मृत पाए गए राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि-हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। मेघालय पुलिस ने इस केस को शुरुआत से ही हल्के में लिया। यदि पुलिस सजग रहती तो लापता होने के दूसरे दिन ही गुत्थी सुलझ सकती थी। विपिन ने कहा कि सीबीआई जांच से राजा को न्याय मिल सकता है और सोनम को ढूंढना आसान हो सकता है।

 

इससे जुड़ी खबर पढ़ें: शिलांग में राजा की हत्या करने वालों की संख्या एक से ज्यादा, जैकेट की फोरेंसिक जांच

इंदौर में जब राजा रघुवंशी की शव यात्रा उनके निवास से निकली थी तो बड़ा पोस्टर परिजनों ने मकान पर लिखा था। राजा मरा नहीं है। उसे मारा गया है। सीबीआई जांच होना चाहिए। राजा की शव यात्रा में भी लोगों ने इंसाफ चाहिए। सीबीआई की जांच हो के नारे लगाए थे।

 

आपको बता दे कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में हनीमून पर गए थे। इंदौर के इस जोड़े को आखिरी बार 23 मई को देखा गया था। राजा का शव 2 जून को मेघालय के चेरापूंजी के पास एक खाई में मिला था, लेकिन सोनम अभी भी लापता है। दो सप्ताह बाद भी पुलिस उसे खोज नहीं पाई है। उसकी तलाश के लिए जांच जारी है।

 

 

 

Source link
#Indore #Couple #Missing #Newsरज #क #परजन #न #पएम #मद #क #पतर #लखकर #क #सबआई #जच #क #मग

Previous post

दिग्विजय के भाई को पार्टी से निकाल सकती है कांग्रेस: अनुशासन समिति ने लक्ष्मण सिंह के निष्कासन का भेजा प्रस्ताव; पार्टी अध्यक्ष खड़गे लेंगे फैसला – Bhopal News

Next post

2025 will be a ‘pivotal year’ for Meta’s augmented and virtual reality, says CTO

Post Comment