×
Indore Couple Missing News: शिलांग की खाई में मिला जैकेट सोनम का, स्कूटर की डिक्की में रखा था

Indore Couple Missing News: शिलांग की खाई में मिला जैकेट सोनम का, स्कूटर की डिक्की में रखा था

शिलांग में लापता इंदौर निवासी सोनम तो नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने यह पता लगा लिया है कि खाई में मिला जैकेट सोनम का ही है। होम स्टे से निकलते समय के सीसीटीवी फुटेज से इस तथ्य का खुलासा हुआ है।

Trending Videos

 

शिलांग के पर्यटन क्षेत्र के डबल डेकर रुट के जिस होम स्टे में 23 मई को इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और सोनम रुके थे। उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। उनके हाथ में लगेज भी थे। उस होम स्टे के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम कैद हुए है। जिसमें सोनम काले और लाल रंग का जैकेट स्कूटर की डिक्की में रखते हुए नजर आई है।

 

इससे जुड़ी खबर पढ़ें:  शिलांग में राजा रघुवंशी से पहले हुई थी एक विदेशी की हत्या!

 

 वह जैकेट खाई में मिला था। परिजन पहले जैकेट सोनम का होने से इनकार कर रहे थे, लेकिन फुटेज में इस रंग का जैकेट नजर आ रहा है। इसके अलावा राजा एक सफेद रंग की टी शर्ट भी डिक्की में रखते नजर आ रहे है। संभवत: वहीं टी शर्ट 2 जून को राजा के शव के पास मिली थी। इस सीसीटीवी फुुटेज को भी पुलिस ने जांच में शामिल किया है। पुलिस को इन फुटेज से पता चला है कि वे अपने साथ क्या सामान ले गए थे। सोनम के पास एक बैग भी था। जिसे उसने कंधे पर लटकाया था। जैकेट को पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

 

होम स्टे में लगेज रखते समय राजा ने बैग में से एक टी शर्ट निकाल कर डिक्की में रखी थी। इसके अलावा सोनम ने एक जैकेट भी वहां रखी थी। बारिश से बचने के लिए लोवर भी सोनम ने पहना था। इसके बाद दोनों ने बैग होम स्टे में रखा था।

23 मई के इस सीसीटीवी फुटेज में सोनम मोबाइल देखते हुए नजर आ रही थी। राजा और सोनम दोबारा होम स्टे में लौट कर नहीं आए, क्योकि उसके बाद सोनम और राजा लापता हो गए थे। उसके 11 वें दिन राजा का शव पार्किंग यार्ड के नीचे डेढ़ सौ फीट खाई में मिला, जबकि सोनम अभी भी लापता है। सोनम की खोजबीन वाइसावडोंग के पहाड़ी क्षेत्र के अलावा अन्य दो स्थानों पर हो रही है।

Source link
#Indore #Couple #Missing #News #शलग #क #खई #म #मल #जकट #सनम #क #सकटर #क #डकक #म #रख #थ

Post Comment