×
Indore Couple Missing News: शिलांग के होम स्टे में रुके थे राजा और सोनम, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Indore Couple Missing News: शिलांग के होम स्टे में रुके थे राजा और सोनम, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

शिलांग के पर्यटन क्षेत्र के डबल डेकर रूट के खाई वाले हिस्से के जिस होम स्टे में 23 मई को इंदौर के लापता दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रुके थे। उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। उनके हाथ में सामान भी नजर आ रहा है। बता दें, राजा का शव 11 दिन बाद मिला था और 13 वें दिन 4 जून का उनका इंदौर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि पत्नी सोनम रघुवंशी के बारे में 15 वें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला।

Trending Videos

इससे जुड़ी खबर पढ़ें: शिलांग में राजा की हत्या करने वालों की संख्या एक से ज्यादा, जैकेट की फोरेंसिक जांच

सोनम को तलाश रही पुलिस और खोजी दल ने इस सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया है। इस होम स्टे में राजा और सोनम ने बैग रखे थे और फिर वे घूमने निकल गए थे। वे दोबारा होम स्टे में लौट कर नहीं आए, क्योंकि उसके बाद सोनम और राजा लापता हो गए थे। 11 वें दिन राजा का शव डबल डेकर रूट के पार्किंग यार्ड के नीचे डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में मिला था, जबकि सोनम अभी भी लापता है। सोनम की खोजबीन वाइसावडोंग के पहाड़ी क्षेत्र में तलाश हो रही है।

ये भी पढ़ें-शादी-हनीमून, हत्या, किस हाल में राजा की ‘रानी’, यह सवाल अनसुलझे; क्यों जुड़ा बांग्लादेश का नाम?

सफेद रंग के कपड़े पहने थे

सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम नजर आ रहे हैं। तब उन्होंने सफेद रंग के कपड़े पहने थे। यह फुटेज तब का है जब उन्होंने होम स्टे में चेक-इन किया था। दूसरे दिन वे सुबह टूरिस्ट स्पाॅट को देखने निकले थे। तब दोपहर में सोनम की उसकी सास से फोन पर बात भी हुई थी। सोनम ने तब कहा था कि वहां खाने पीने के लिए ज्यादा चीजें नहीं है। उपवास होने के कारण सोनम ने एक दुकान पर काॅफी पी थी, लेकिन सोनम को काफी अच्छी नहीं लगी थी और उसने फेंक दी थी। खराब काॅफी को लेकर राजा की दुकानदार से बहस भी हुई थी। उसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए थे। 

इस घटना से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें-https://www.amarujala.com/tags/Indore-Couple-Missing

Source link
#Indore #Couple #Missing #News #शलग #क #हम #सट #म #रक #थ #रज #और #सनम #ससटव #फटज #आय #समन

Post Comment