×
Indore Couple Missing News: साढ़े चार मिनट के वीडियो में डिक्की में जैकेट और टी-शर्ट रखते नजर आए राजा और सोनम

Indore Couple Missing News: साढ़े चार मिनट के वीडियो में डिक्की में जैकेट और टी-शर्ट रखते नजर आए राजा और सोनम

शिलांग में लापता सोनम और उनके मृत पति राजा रघुवंशी का 23 मई का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल किया है। इस वीडियो से ही पता चला है कि सोनम के पास काले और सफेद रंग का जैकेट था, जो पुलिस को खाई में मिला था। उस जैकेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। आईए जानते है क्या नजर आया इस वीडियो में

Trending Videos

इससे जुड़ी खबर पढ़ें:  शिलांग की खाई में मिला जैकेट सोनम का, स्कूटर की डिक्की में रखा था

साढ़े चार मिनिट के इस वीडियो में राजा और सोनम पहले स्कूटर से लगेज लेकर होम स्टे पर आते दिखे। सोनम के हाथ में सफेद रंग का लगेज था। राजा ने स्कूटर रोकी और उतर कर होम स्टे में पहुंचे,जबकि सोनम बाहर ही स्कूटर के पास खड़ी रही। सोनम के हाथ में मोबाइल फोन था। वह उसने स्कूटर की सीट पर रखा।

नजर आई लाल रंग की कार

राजा ने डेस्क पर जाकर बात की और फिर वह बाहर सोनम के पास आया। फिर दोनों बाहर निकले, तब तक फुटजे में उनके पीछे एक लाल रंग की कार नजर आई, जो गली में ही पार्क थी। फिर राजा ने डिक्की में लगेज रखने की कोशिश की, लेकिन वह उसमें नहीं आया। फिर राजा ने फुटपाथ पर ही लगेज खोला। इस बीच सोनम ने लाल और काले रंग का जैकट, लोअर उतारा औरर डिक्की में रख दिया। इस बीच राजा ने भी एक टी शर्ट डिक्की में रखी।

सड़क पर ही बनाया जूड़ा, पर्स रखा डिक्की में

वीडियो में नजर आ रहा है कि राजा और सोनम होम स्टे के भीतर आए। सोनम ने हेलमेट उतार कर बालों को जूड़ा बनाया। तब तक राजा ने फिर लगेज लाॅक कर दिया। सोनम में फिर पर्स भी डिक्की में रख दिया और अकेले स्कूटर पर बैठ गई। फिर स्कूटर के आगे रखा एक बैग और सफेद रंग का लगेज दोनों ने होम स्टे में रखा। फिर सोनम अकेले बाहर आई और फोन देखते हुए आठ दस कदम चली। फिर मोबाइल देखते-देखते लौट आई और स्कूटर पर बैठ गई। इसके बाद दोनों रवाना हो गए।

Source link
#Indore #Couple #Missing #News #सढ #चर #मनट #क #वडय #म #डकक #म #जकट #और #टशरट #रखत #नजर #आए #रज #और #सनम

Post Comment