×
Indore Couple  News:स्कूटर की लोकेशन के आधार पर दो स्थानों पर सोनम की खोज, डेढ़ सौ मीटर खाई में भी तलाश

Indore Couple News:स्कूटर की लोकेशन के आधार पर दो स्थानों पर सोनम की खोज, डेढ़ सौ मीटर खाई में भी तलाश

राजा का शव मिलने के तीन दिन बाद भी सोनम का पता नहीं चला है। उसकी खोज वाइसावडोंग, एडी व्यू पाइंट पर हो रही है,क्योंकि राजा और सोनम द्वारा लिए गए किराए के स्कूटर के जीपीएस डेटा से पता चलता है कि वाहन वाइसावडोंग पार्किंग स्थल के आसपास 18 मिनट तक घूमता रहा, जिसमें एडी व्यू पॉइंट के पास दो मिनट का ठहराव था। इस कारण अधिकारियों ने तलाशी प्रयासों को इन दो स्थानों पर केंद्रित किया।

Trending Videos

इससे जुड़ी खबर पढ़ें: शिलांग के होम स्टे में रुके थे राजा और सोनम, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

खराब मौसम की वजह से सोनम राघुवंशी की तलाश में जुटी टीम को गुरुवार भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। दो सप्ताह पहले लापता सोनम और उसके पति राजा को आखिरी बार 23 मई को देखा गया था और दोपहर में परिजनों ने उसने बात की थी।

 

सोनम की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम ने वाइसावडोंग और व्यू पॉइंट पर रैपलिंग उपकरण लगाए है। एक सदस्य लगभग डेढ़ सौ मीटर गहराई में उतरे, लेकिन खराब दृश्यता और फिसलन भरी चट्टानों के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा। वहां भी सोनम का पता नहीं चला।

 

एनडीआरएफ के अफसरों का कहना है कि वाइसावडोंग का खड़ा पहाड़ी क्षेत्र भारत में हमने कहीं नहीं देखा है। घने जंगल, कम दृश्यता और फिसलन भरी चट्टानें इसे बहुत मुश्किल बनाती हैं। यहां ड्रोन भी प्रभावी ढंग से उड़ान नहीं भर पा रहे है। बार-बार मौसम खराब होने के कारण अभियान प्रभावित हो रहा है।

Source link
#Indore #Couple #Newsसकटर #क #लकशन #क #आधर #पर #द #सथन #पर #सनम #क #खज #डढ #स #मटर #खई #म #भ #तलश

Post Comment