×
Indore Crime News: सास-ससुर झगड़ा करते थे, तो बहू ने 8 महीने की बच्ची को हौज में डुबाकर मार दिया

Indore Crime News: सास-ससुर झगड़ा करते थे, तो बहू ने 8 महीने की बच्ची को हौज में डुबाकर मार दिया

Indore Crime News: इंदौर के प्रजापत नगर में एक मां ने अपनी 8 महीने की बच्ची को हौज में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी महिला वर्षा को हिरासत में ले लिया है। वह सास-ससुर से परेशान थी और उनसे झगड़ा करती थी। सास-ससुर उसे बच्ची नहीं देते थे, जिससे उसका विवाद होता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 05 Jun 2025 10:28:53 AM (IST)

Updated Date: Thu, 05 Jun 2025 10:37:41 AM (IST)

8 महीने की बच्ची मायरा की तस्वीर, जिसे उसकी मां ने ही मार दिया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore News)। प्रजापत नगर में एक मां ने अपनी आठ माह की बच्ची को हौज में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोप स्वीकार लिया है। वह सास-ससुर से परेशान थी। उससे झगड़ा करते थे। बच्ची भी उसको नहीं देते थे। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे की है।

कारखाना में काम करने वाले अविनाश चौहान की बच्ची मायरा के गुम होने से हड़कंप मच गया। रहवासियों की मदद से तलाश शुरू की गई। अविनाश की पत्नी वर्षा हौज पर खड़ी हो गई। लोगों ने हौज में देखने का कहा तो बहाना बनाने लगी।

वर्षा ने अविनाश से दूसरी शादी की थी

लोगों ने जैसे ही ढक्कन खोला, बच्ची पानी में डूबी हुई थी। वर्षा का पहले पति से तलाक हो चुका है। उसने अविनाश से दूसरी शादी की है। उसकी मनोस्थिति ठीक नहीं है। सास-ससुर इस कारण उसे बच्ची नहीं देते थे। इस पर उसका विवाद होता था। टीआई सुशील पटेल के मुताबिक अभी मर्ग कायम किया है। शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है।

इधर… नाबालिग बहनों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में परिचित गिरफ्तार

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों की शिकायत पर उनके परिचित पर छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उस पर नाबालिगों को बुरी नीयत से छूने और कमेंट्स करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता मंगलवार को स्वजन के साथ थाने पहुंची।

बयानों में बड़ी बच्ची ने बताया कि तीन साल पूर्व काशीराम पारिक घर आया और स्वजन की अनुपस्थिति में अश्लीलता की। हाथ भी पकड़ लिया। बच्ची ने डर व शर्म के कारण किसी को कुछ नहीं बताया। तीन मई को पुन: छोटी बहन के साथ इसी तरह की घटना होने पर दोनों ने बातें साझा की और स्वजन को बताया।

Source link
#Indore #Crime #News #ससससर #झगड #करत #थ #त #बह #न #महन #क #बचच #क #हज #म #डबकर #मर #दय

Post Comment