×
Indore News: इंदौर के नेताओं ने रूस में लगाए पौधे, दुनिया को दिया हरियाली बढ़ाने का संदेश

Indore News: इंदौर के नेताओं ने रूस में लगाए पौधे, दुनिया को दिया हरियाली बढ़ाने का संदेश


पर्यावरण दिवस पर इंदौर में बड़े आयोजन हुए। नेताओं ने हरियाली को बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। इंदौर से लेकर रूस तक नेताओं ने पौधे लगाए और दुनिया को हरियाली बचाने का संदेश दिया। 

Indore News: इंदौर में 8 माह की बच्ची की हत्या, मां निकली कातिल, सास की नाराजगी बनी वजह

नेहरू पार्क फिर से हराभरा होगा

जनकार्य एवं उद्यान प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मान. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संकल्पना के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुआ। आज 51 लाख वृक्षारोपण के दृढ संकल्प के साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मान. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट व महापौर पुष्यमित्र भार्ग द्वारा नेहरू पार्क में पौधारोपण किया। बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व छात्रों के द्वारा नेहरू पार्क में बनाए सिंदूर वाटिका, आम वाटिका में 1100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम उस समाज से हैं जहां पेड़ हमको ऑक्सीजन देता है हम उसकी पूजा करते हैं। नदियां हमको पानी देती हैं हम उनकी पूजा करते हैं, हमारे जीवन में हमें कभी ऋणी नहीं रहना चाहिए, जो हमें कुछ देता है, उसे हमें भी कुछ देना चाहिए। एक पेड़ मां के नाम अभियान के क्रम में हमारे देश के प्रधानमंत्री ने आज सिंदूर के वृक्ष को अपने आंगन में लगाया है। साथ ही अरावली पर्वत को पूरा ग्रीन करने का संकल्प लिया है, यह बहुत ही बड़ा संकल्प है। उन्होने कहा कि हमने विगत वर्ष में शहर के रेवती रेंज पहाड़ी पर 12 लाख 40 हजार से अधिक पौधे एक ही दिन में रोपे थे, जो अभी वर्तमान में भी निगम के सहयोग से जीवित हैं, मैं महापौर को धन्यवाद देता हूं। शहर के तापमान को कम करने के लिये आवश्यक है कि हम इंदौर व इंदौर के आस-पास वृहद स्तर पर पौधारोपण करें व उनका संरक्षण करें, ताकि इंदौर शाम को फिर से जो मालवा की शाम शब ए मालवा कहते हैं व सार्थक हो सके।  




Trending Videos

Indore News: Leaders Launch Global Green Drive with Tree Plantation from Indore to Russia

राजेश उदावत ने रूस में किया पौधरोपण
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर


रूस में भी लगाए पौधे

इंदौर के नेताओं ने रूस में भी पौधे लगाए। नगर निगम में महापौर परिषद के सदस्य और योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत रूस यात्रा पर हैं। वे निजनी शहर में हो रहे ग्लोबल डिजिटल फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यात्रा के दौरान होने वाली व्यस्तताओं के बीच भी उन्होंने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निजनी शहर में पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया।

गांधी हॉल में वॉकाथन, सीड बॉल निर्माण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) एवं राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के संयुक्त तत्वावधान में गांधी हॉल प्रांगण में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे एक प्रेरणादायक वॉकाथन के साथ हुआ, जिसे एडीसी अभिलाष मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस वॉकाथन में बड़ी संख्या में नागरिकों, स्वच्छता मित्रों, विद्यार्थियों तथा स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। 8:30 बजे से 9:00 बजे तक, स्वयंसेवकों के सहयोग से सीड बॉल निर्माण गतिविधि सम्पन्न हुई, जिसका उद्देश्य शहर में हरियाली बढ़ाना और युवाओं को प्रकृति से जोड़ना रहा। इसके पश्चात 9:00 बजे से 10:00 बजे तक विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों एवं युवाओं ने रचनात्मकता के साथ भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण संबंधी संदेशों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर नगर निगम द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ₹1500 तक के नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर शासन समिति सदस्य अभिषेक शर्मा ‘बबलू’ जी विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी प्रतिभागियों को स्वच्छ एवं हरित इंदौर के निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।


Indore News: Leaders Launch Global Green Drive with Tree Plantation from Indore to Russia

गांधी हाल में हुआ कार्यक्रम
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर


अभा दशनाम गोस्वामी समाज ने रोपे कई किस्मों के पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभा दशनाम गोस्वामी समाज इंदौर द्वारा माता-पिता और परिजनों की स्मृति में अनूठी पहल करते हुए स्कीम 103 उद्यान पर कई किस्मों के पौधे रोपे। सदस्य दो महीनों तक पौधे रोपकर समाजजनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे। युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष कमलपुरी गोस्वामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  राजेश गोस्वामी ने बताया कि इंदौर गोस्वामी समाज युवा साथी, महिला शाखा, ,इनमे लगभग 5 से तक के बरगद, और नीम, करंज, अर्जुन और आम के सहित विभिन्न किस्मों के वृक्ष रोपे। समाजजनों द्वारा लगातार 2 महीने तक विभिन्न स्थानों पर 5000 पौधे रोपे जाएंगे, उद्यान में जो पौधे रोपे गए हैं, प्रतिदिन उन पौधों की देख रेख एवं पानी डालने की जिम्मेदारी ली और सभी ने संकल्प लिया। 


Source link
#Indore #News #इदर #क #नतओ #न #रस #म #लगए #पध #दनय #क #दय #हरयल #बढन #क #सदश

Post Comment