अभा दशनाम गोस्वामी समाज ने रोपे कई किस्मों के पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभा दशनाम गोस्वामी समाज इंदौर द्वारा माता-पिता और परिजनों की स्मृति में अनूठी पहल करते हुए स्कीम 103 उद्यान पर कई किस्मों के पौधे रोपे। सदस्य दो महीनों तक पौधे रोपकर समाजजनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे। युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष कमलपुरी गोस्वामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश गोस्वामी ने बताया कि इंदौर गोस्वामी समाज युवा साथी, महिला शाखा, ,इनमे लगभग 5 से तक के बरगद, और नीम, करंज, अर्जुन और आम के सहित विभिन्न किस्मों के वृक्ष रोपे। समाजजनों द्वारा लगातार 2 महीने तक विभिन्न स्थानों पर 5000 पौधे रोपे जाएंगे, उद्यान में जो पौधे रोपे गए हैं, प्रतिदिन उन पौधों की देख रेख एवं पानी डालने की जिम्मेदारी ली और सभी ने संकल्प लिया।
Source link
#Indore #News #इदर #क #नतओ #न #रस #म #लगए #पध #दनय #क #दय #हरयल #बढन #क #सदश


Post Comment