×
Indore News: शिलांग में लापता दंपति के बैग खोले, कपड़े खोजी श्वानों का सुंघाकर की खोज, नहीं मिला कोई सुराग

Indore News: शिलांग में लापता दंपति के बैग खोले, कपड़े खोजी श्वानों का सुंघाकर की खोज, नहीं मिला कोई सुराग

शिलांग में लापता इंदौर के दंपति राजा और  सोनम का आठवें दिन भी कुछ पता नहीं चला। दो दिन से बारिश होने के कारण खोज अभियान प्रभावित हुआ। रविवार को मौसम साफ रहा, लेकिन कोहरा काफी था। शाम तक दोनों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका था।

Trending Videos

बता दें कि एनडीआरएफ की टीम भी उन्हें खोजने में जुटी है। दो दिन पहले स्थानीय पुलिस अफसरों ने होम स्टे में मिले दंपति के बैग खोलकर भी तलाशी ली, लेकिन उसमें मोबाइल फोन और आभूषण नहीं मिले। खोजी श्वान को दोनो के कपड़े सुंघाकर तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन खोजी श्वान जहां तक गए, वहां दोनो नहीं मिले।

इससे जुड़ी खबर पढ़ें: शिलांग गए दंपति की खोजबीन के लिए बदला इलाका, अब स्कूटर मिलने वाले हिस्से में तलाशी

शादी के बाद इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए राजा और सोनम रघुवंशी के परिजन चिंतित हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दोनों कुशल लौट आएंगे। रविवार सुबह मौसम खुलने के बाद डबल डेकर रूट पर बचाव दल पहुंचे। शुक्रवार और शनिवार को शिलांग में दो दिन तेज बारिश हुई थी। इस कारण बचाव अभियान गति नहीं पकड़ पाया था। स्थानीय पुलिस ने गाइड और स्कूटर संचालक से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। जिस जगह पर स्कूटर लावरिस मिला था, वहां भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

उधर रविवार को राजा और सोनम के भाई भी खोजी दल के साथ खाई वाले हिस्से में पहुंचे और स्थानीय लोगों से बात की। परिजनों ने राजा और सोनम की जानकारी देने वालों पर पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा है। अब सोमवार को फिर खाई वाले हिस्से में उनकी तलाश की जाएगी। आपको बता दें कि आठ दिनों से दंपति लापता हैं, वे शिलांग से पचास किलोमीटर दूर डबलडेकर रूट पर घूमने के लिए गए थे।

Source link
#Indore #News #शलग #म #लपत #दपत #क #बग #खल #कपड #खज #शवन #क #सघकर #क #खज #नह #मल #कई #सरग

Post Comment