इंदौर के जूनी इंदौर इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब पान-मसाला कारोबारी किशोर वाधवानी पर बीच सड़क पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि यूपी और बिहार से आए व्यापारियों ने वाधवानी की कार को रास्ते में रोककर उन्हें घेर लिया। वाधवानी के निजी गार्ड ने जब बंदूक निकालने की कोशिश की तो वह भी आरोपियों ने छीन ली। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें मारपीट साफ देखी जा सकती है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आपसी विवाद कहकर वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार, वाधवानी ने इन व्यापारियों से माल तो खरीदा था, लेकिन भुगतान नहीं किया था।
Trending Videos
Source link
#Indore #News #सडक #पर #करबर #क #पट #भड #क #समन #बदक #छन #पलस #बन #तमशबन
Post Comment