×
Indore News: सड़क पर कारोबारी को पीटा, भीड़ के सामने बंदूक छीनी, पुलिस बनी तमाशबीन

Indore News: सड़क पर कारोबारी को पीटा, भीड़ के सामने बंदूक छीनी, पुलिस बनी तमाशबीन

इंदौर के जूनी इंदौर इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब पान-मसाला कारोबारी किशोर वाधवानी पर बीच सड़क पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि यूपी और बिहार से आए व्यापारियों ने वाधवानी की कार को रास्ते में रोककर उन्हें घेर लिया। वाधवानी के निजी गार्ड ने जब बंदूक निकालने की कोशिश की तो वह भी आरोपियों ने छीन ली। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें मारपीट साफ देखी जा सकती है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आपसी विवाद कहकर वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार, वाधवानी ने इन व्यापारियों से माल तो खरीदा था, लेकिन भुगतान नहीं किया था।

Trending Videos

Indore Couple: राजा का शव मिलने के बाद सोनम की तलाश बनी चुनौती, बारिश-फिसलन ने बढ़ाई सर्च अभियान की मुश्किलें

रेकी कर की गई थी कारोबारी की घेराबंदी

जानकारी के अनुसार, जिन व्यापारियों ने किशोर वाधवानी की गाड़ी को रोका, वे दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आए थे। करीब 50 से अधिक व्यापारी बीते तीन दिनों से इंदौर में वाधवानी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। काफी प्रयासों के बाद जब उन्हें कोई समाधान नहीं मिला, तो सोमवार सुबह उन्होंने वाधवानी की रेकी शुरू की और उनकी कार का पीछा कर उसे पलसीकर चौराहे पर रोक लिया।

कार से बाहर निकालकर की जमकर मारपीट

सोमवार दोपहर जब किशोर वाधवानी की कार पलसीकर चौराहे से गुजर रही थी, तभी व्यापारियों ने उसे घेर लिया। गुस्साए व्यापारियों ने वाधवानी से बहस शुरू कर दी और उन्हें कार से बाहर आने के लिए मजबूर करने लगे। वाधवानी का निजी गार्ड उन्हें रोकने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब किशोर वाधवानी बाहर निकले तो उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। भीड़ के बीच यह पूरी घटना अराजकता का रूप लेती दिखी।

पुलिस पहुंची लेकिन बिना कार्रवाई लौट गई

घटना की सूचना मिलने के बाद जूनी इंदौर थाने के एएसआई और एक सिपाही मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिसकर्मियों ने मौके पर स्थिति को शांत करने की बजाय बातचीत कर लौटने का निर्णय लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं कारोबारी किशोर वाधवानी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में वाधवानी ने सभी व्यापारियों को उनका पैसा लौटाने की बात कही, जिससे मामला शांत हो गया।

Source link
#Indore #News #सडक #पर #करबर #क #पट #भड #क #समन #बदक #छन #पलस #बन #तमशबन

Post Comment