इंदौर में पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के मांगलिया स्टेशन के पास फाटक नंबर 45 को बंद कर रोड पर ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इसके चलते मांगलिया से सांवेर जाने वाला रास्ता एक साल के लिए बंद हो गया है। इस रास्ते को बंद कर ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया जा रहा है। सांवेर जाने के लिए वाहन चालकों को इस रास्ते के बंद होने के बाद से या तो सिंगापुर टाउनशिप वाले अंडरपास से जाना होगा या डकाच्या वाला रास्ता अपनाना होगा। इसके अलावा सीधे क्षिप्रा से उज्जैन तरफ भी जा सकते हैं। इस वजह से वाहन चालकों को अब 20 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है। रोज हजारों वाहन 20 किमी अतिरिक्त चलकर अपनी जगह तक जा रहे हैं। इसमें आधे घंटे से अधिक का अतिरिक्त समय लग रहा है।
Source link
#Indore #News #Manglia #Railway #Gate #Closed #Year #Drivers #Forced #Longer #Route #Amar #Ujala #Hindi #News #Live
Post Comment