इंदौर में बीते 24 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि देखने को मिली है। अब हर दिन औसतन चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी शहर में 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी मरीज इंदौर के ही निवासी हैं। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 112 तक पहुंच गई है, जिनमें से 100 मरीज इंदौर के हैं और बाकी 12 मरीज अन्य शहरों से संबंधित हैं। राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों में लक्षण हल्के हैं। वर्तमान में 61 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि तीन मरीज अन्य बीमारियों के कारण निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। 23 मई से यह सिलसिला लगातार जारी है और लगभग हर दिन नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।
Source link
#Indore #News #Update #Daily #Rise #Covid19 #Cases #Travel #History #Linked #Spread #Amar #Ujala #Hindi #News #Live
Post Comment