Indore Weather Update: इंदौर में शनिवार को रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर में रिमझिम बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले चार से पांच दिन तक इसी तरह की बारिश शहरवासियों को देखने को मिलेगी। बारिश के दौरान गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी और हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से भी चलेगी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 22 Jun 2025 09:34:17 AM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Jun 2025 09:43:57 AM (IST)

HighLights
- इंदौर में रिमझिम बारिश से घोली मौसम में ठंड़क।
- बादलों की वजह से तापमान में आ रही गिरावट।
- अभी इंदौर शहर में हल्की बारिश के हैं आसार।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर में रिमझिम बारिश हुई। दोपहर 12 बजे 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चली। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट बरकरार रही। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में रविवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। शनिवार शाम पांच बजे तक एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर एक मिमी वर्षा दर्ज हुई।
अगले चार से पांच दिन होगी ऐसी बारिश
मानसून के आगमन के साथ ही शहर में बारिश की निरंतरता बढ़ गई है। पिछले दो दिनों से बादल छाने के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में छुट-पुट बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में अगले चार से पांच दिन तक इसी तरह की बारिश शहरवासियों को देखने को मिलेगी। बारिश के दौरान गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी और हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से भी चलेगी।
.jpg)
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में एक चक्रवाती हवाओं का घेरा राजस्थान पर बना हुआ है। वही कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिमी बिहार पर सक्रिय है। वही एक द्रोणिका उत्तर पूर्व बांग्लादेश से बिहार, मप्र होते हुए जा रही है। इसके प्रभाव से इंदौर में अरब सागर से आ रही नमी के कारण बारिश बढ़ रही है।
सप्ताह के अंत में हवाओं की गति तेज होने के कारण सामान्य वर्षा होगी। इंदौर में जहां हल्की बारिश होगी वही भिंड, ग्वालियर, मुरैना व दतिया में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस तरह इंदौर में रिमझिम व हल्की बारिश का दौर जारी होने के कारण मौसम खुशनुमा बना रहेगा। दिन व रात के तापमान सामान्य से कम रहेगे और शहरवासियों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी।
Source link
#Indore #Weather #Update #इदर #म #रमझम #बरश #स #मसम #हआ #सहवन #जनए #अगल #हफत #कस #रहग #मसम
Post Comment