हालांकि एडम मोसेरी ने इस बात पर जोर दिया कि उन प्लेटफॉर्म शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट पर फोकस्ड करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोसेरी ने बताया कि कई कंटेंट क्रिएटर्स इंस्टाग्राम पर अपलोड की जाने वालीं रील्स की लिमिट को बढ़ाना चाहते थे। उन्हें 90 सेकंड की लिमिट में रिस्ट्रिक्शन महसूस होता था, जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
गिजमोचाइना के अनुसार, इंस्टाग्राम का यह कदम कई कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन इससे प्लेटफॉर्म की पहचान बदल रही है। 3 मिनट के वीडियो फॉर्मेट के लिहाज से अब इंस्टा उसी रेस में शामिल हो गया है, जिसमें यूट्यूब और टिकटॉक के बीच पहले से कॉम्पिटिशन है।
यह भी देखा जाना बाकी है कि लंबी रील्स अपलोड करने का ऑप्शन देने से यह यूजर्स को कितना एंगेज करेगा। छोटी रील्स का फायदा यह होता है कि लोग कम वक्त में ज्यादा तरह का कंटेंट देख पाते हैं। 3 मिनट तक की रील्स का मतलब है कि यूजर्स एक वीडियो से दूसरे वीडियो में स्विच करने पर ज्यादा समय लगाएंगे, क्योंकि उन्हें एक रील में ज्यादा टाइम देना होगा।
इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर अब प्रोफाइल ग्रिड पर चौकोर के बजाए आयताकार बॉक्स में कंटेंट नजर आएगा। धीरे-धीरे इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Instagram #न #कर #द #मज #अब #अपलड #कर #सकग #मनट #तक #लब #रलस #और #कय #नय #जन
2025-01-20 07:40:02
[source_url_encoded