0

IPL-2025- केएल राहुल 2 मैचों से बाहर रह सकते हैं: वाइफ अथिया प्रेग्नेंट हैं; दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा था

IPL-2025- केएल राहुल 2 मैचों से बाहर रह सकते हैं: वाइफ अथिया प्रेग्नेंट हैं; दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा था

दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केएल राहुल को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था।

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। यह जानकारी दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे मिचेल स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिसा हीली ने दी।

उन्होंने बताया कि राहुल पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी वाइफ अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं और वो दोनों अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। राहुल और उनकी बॉलीवुड अभिनेत्री पत्नी अथिया शेट्टी ने नवंबर 2024 में गुड न्यूज की जानकारी दी थी।

18 जनवरी को केएल राहुल ने उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह की देहरी से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

18 जनवरी को केएल राहुल ने उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह की देहरी से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने यूट्यूब पर दी जानकारी एलिसा हीली ने यूट्यूब चैनल LiSTNR Sport पर कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि हैरी ब्रूक की जगह कौन आता है। उनके पास केएल राहुल हैं जो शायद पहले कुछ मैच नहीं खेलेंगे। वे अपने बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास युवा खिलाड़ियों की फौज है जो कुछ भी कर सकते हैं। उनके पास केएल राहुल भी हैं जो टी20 क्रिकेट में पारी को मजबूती देंगे। उन्हें देखना बहुत रोमांचक होगा।

14 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह इससे पहले तीन साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले। LSG ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। राहुल IPL में कई टीमों की कप्तानी कर चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। राहुल IPL में 4683 रन बना चुके हैं।

________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL के मैदानों की कहानी 13 होमग्राउंड पर खेलेंगी 10 टीमें:CSK ने 70% होम मैच जीते; पंजाब ने घर पर एक ही मैच जीता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी भी होगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#IPL2025 #कएल #रहल #मच #स #बहर #रह #सकत #ह #वइफ #अथय #परगनट #ह #दलल #न #करड #म #खरद #थ