IPL 2025: समय से पहले खत्म हुआ KKR और RCB का प्रैक्टिस सेशन, मैच पर मंडराया खतरा – India TV Hindi
ईडन गार्डन्स
आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मैच पर फिलहाल बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दोनों टीमें 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी, लेकिन इस मैच से ठीक एक दिन पहले शाम को हुए लगातार बूंदाबांदी के कारण दोनों टीमों का अभ्यास सत्र समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। दोनों टीमों का अभ्यास तय समयनुसार शाम पांच बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। इसके बाद प्लेयर्स मैदान छोकडर वापस लौट आए। प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के बाद अब फैंस को इस मुकाबले की चिंता सता रही है।
ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम है शानदार
आपको बता दें कि ईडन गार्डन्स में की ड्रेनेज सिस्टम जबरदस्त है। यह उन मैदान उनमें से एक है, जहां बारिश आने पर पूरे ग्राउंड को कवर किया जा सकता है। इससे मैच के लिए पिच पूरी तरह सुरक्षित रहती है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसमें कोलकाता सहित कई जिलों में गरज के साथ तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है। आईएमडी ने कहा, शुक्रवार को झाड़ग्राम, पूरब और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, पूरब बर्धमान, हुगली और हावड़ा में तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। शनिवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान मैच के नजरिए से उतना अच्छा नहीं है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक नादिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पुरबा बर्धमान और उत्तर और दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ तेज हवाएं के साथ-साथ बारिश हो सकती है।
KKR vs RCB: मैच के लिए होगा एक घंटा का एक्स्ट्रा टाइम
KKR vs RCB मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मुकाबले के लिए टॉस शाम 7 बजे होगा। शाम 6 बजे श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी जैसे सितारों के साथ एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी की योजना है। लेकिन, यह देखना होगा कि इस मैच में बारिश कितनी रूकावट पैदा करती है। आईपीएल नियमों के अनुसार, लीग चरण के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है। इसका अर्थ है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे हैं। इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12:06 बजे हैं। फैंस को मैच का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, मौसम विभाग की चेतावनी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें
RCB vs KKR: ईडन गार्डन्स में काफी खराब है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप
NZ vs PAK: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, हसन नवाज की शतकीय पारी के बदौलत बनाया ये खास रिकॉर्ड
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#IPL #समय #स #पहल #खतम #हआ #KKR #और #RCB #क #परकटस #सशन #मच #पर #मडरय #खतर #India #Hindi