×
IPL 2025 Final के लिए मंच तैयार, दोनों कप्तानों के साथ फोटोशूट की फोटो आई सामने

IPL 2025 Final के लिए मंच तैयार, दोनों कप्तानों के साथ फोटोशूट की फोटो आई सामने

ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले की पूर्व संध्या पर इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से दोनों कप्तानों के साथ फोटोशूट की तस्वीर सामने आई है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित इस फोटो शूट की तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है- दोनों कप्तान आखिरी मुकाबले के लिए तैयार हैं..

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “विराट कोहली ने पिछले कुछ वर्षों में टीम के लिए अहम योगदान दिया है। जीतना काफी मायने रखता है, खासकर उनके और प्रशंसकों के लिए।” इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स की चुनौती के संबंध में कहा, “फाइनल में एक बार फिर से नई परिस्थितियों में अय्यर का सामना करना अच्छा संयोग है। हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।”

आपको बता दें कि रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पंजाब किंग्स पर मानसिक बढ़त कायम है। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट से पंजाब को हराकर फाइनल में सीधे प्रवेश किया था। हालांकि फाइनल को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किसी भी लिहाज से पंजाब किंग्स को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

Source link
#IPL #Final #क #लए #मच #तयर #दन #कपतन #क #सथ #फटशट #क #फट #आई #समन

Previous post

Pakistan Terror Circus: लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के बेटे ने उगला भारत के लिए जहर, बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से बढ़ा रहा गठजोड़

Next post

मस्क ने पेश किया XChat फीचर: बिना फोन नंबर के कर पाएंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, चैट होगी सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड | Elon Musk launches XChat with encrypted messaging disappearing texts and calls without phone numbers

Post Comment