Israel Iran Live Updates: इजरायल ने यह कहते हुए हमले को सही ठहराया है कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब पहुंच गया था, जिससे इजरायल के अस्तित्व पर संकट आ गया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे ऑपरेशन राइजिंग लॉयन (Operation Rising Lion) नाम दिया है और कहा है कि यह जंग जितने दिन चल सकती है, उतने दिन चलेगी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 14 Jun 2025 07:49:48 AM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Jun 2025 10:17:03 AM (IST)

HighLights
- इजरायल ने किया पहला हमला, परमाणु ठिकाने निशाने पर
- तेहरान समेत ईरान के छह शहरों के 100 ठिकानों पर बमबारी
- सेना, वायुसेना, सेना प्रमुखों समेत 20 बड़े सैन्य अधिकारी मारे
एजेंसी, तेहरान (Israel Iran Live Updates)। इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है। दोनों तरफ भारी नुकसान हुआ है। ईरान में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। ईरान के जवाबी हमले में इजरायल में भी क्षति पहुंची है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
दोनों देशों के नेतृत्व का रुख देखकर इस बात की दूर तक उम्मीद नहीं है कि जंग रुक जाएगी। दोनों के बीच वार और पलटवार जारी है। वहीं दुनियाभर में चिंता है। शेयर बाजारों पर जंग का असर साफ देखा जा सकता है।
इजरायल ने दुनिया को किया आगाह- कितना खतरनाक है ईरान
ईरान पर हमला करने के साथ ही इजरायल ने पूरी दुनिया को सब समझाना भी शुरू कर दिया है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना कितना जरूरी है। इजरायल की ओर से जारी एक नक्शे में बताया गया है कि यदि ईरान ने परमाणु मिसाइल हासिल कर ली, तो वह किन-किन देशों तक हमला कर सकता है। इनमें भारत भी शामिल है।
हालांकि इस दौरान इजरायल की सेना ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखा दिया। भारत ने आपत्ति ली, तो माफी मांगी और सफाई दी कि नक्शा देशों की सटीक बॉर्डर दिखाने के लिए नहीं था।

Israel Iran War Updates: पहले डिफेंस सिस्टम ध्वस्त, फिर खुला हमला
यहां भी क्लिक करें – अलर्ट मोड पर इजरायल, दुनियाभर में बंद किए अपने दूतावास…नागरिकों को किया सतर्क
समझौता न किया तो और भयावह हमला होगा : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने परमाणु समझौता करने के लिए ईरान को 60 का समय दिया था, आज 61 वां दिन था और इजरायल ने उस पर हमला कर दिया। अब ईरान को समझौता करने के लिए दूसरा मौका दे रहा हूं, वह इसका लाभ उठाए। क्योंकि इजरायल का दूसरा हमला और ज्यादा भयावह होगा।
यहां भी क्लिक करें – ‘Iran के बाद Israel का अगला निशाना Pakistan होगा’… पत्रकार हामिद मीर ने जताई आशंका, हमारा खामोश बैठना होगी बहुत बड़ी गलती
रूस ने कहा, इजरायल का हमला अवैध
ईरान के रणनीतिक साझेदार रूस ने ईरान पर इजरायल के हमले को उकसावे वाला और अवैध बताया है। रूस ईरान के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए चल रहे परमाणु कार्यक्रम में सहयोग कर रहा है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने का अनुरोध किया है, साथ ही अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते के लिए चल रही वार्ता में सहयोग करने का प्रस्ताव भी किया है।
Source link
#Iran #स #जग #क #बच #Israel #क #सन #न #भरत #स #मग #मफ #जममकशमर #और #पकसतन #स #जड #ह #ममल
Post Comment