Israel Iran Ceasefire: जंग में ईरान लगातार कमजोर पड़ता जा रहा था। हालांकि, संघर्ष विराम (Ceasefire) से ठीक पहले जंग का अन्य देशों तक फैलने के संकेत मिले थे। उस समय परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमले के अगले दिन ईरान ने अमेरिका के कतर स्थित अल-उदैद वायुसेना अड्डे और इराक के सैन्य अड्डे में बने अमेरिकी सैनिकों के आवासों पर हमले किए थे।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 24 Jun 2025 05:35:03 AM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Jun 2025 05:35:03 AM (IST)

HighLights
- कतर की मध्यस्थता से संघर्ष विराम
- ईरान में मारे गए करीब 1000 लोग
- क्या अब ईरान में होगा सत्ता परिवर्तन
एजेंसी, वाशिंगटन/तेहरान (Israel Iran Ceasefire)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि इजरायल और ईरान ने ‘पूर्ण और समग्र युद्ध विराम’ समझौता कर लिया है। इसके साथ ही 12 दिन से चली आ रही जंग समाप्त हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कतर की मध्यस्थता में अमेरिका ने युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया, जिसे ईरान ने स्वीकार कर दिया।
ट्रम्प ने सोशल पोस्ट पर लिखा- सभी को बधाई। इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह सहमति बन गई है कि पूर्ण और समग्र युद्ध विराम होगा।
ट्रम्प के अनुसार, दोनों देशों ने अपने अंतिम मिशन को पूरा करने के लिए कुछ घंटों का वक्त लिया है। ईरान युद्ध विराम की शुरुआत करेगा। इसके 12 घंटे बाद इजरायल भी पूरी तरह शांत हो जाएगा। युद्ध को आधिकारिक तौर पर 24 घंटे बाद समाप्त माना जाएगा।
Source link
#Israel #Iran #Ceasefire #सजफयर #क #तयर #हए #ईरन #और #इजरयल #डनलड #टरमप #न #क #घषण.. #दनय #न #ल #रहत #क #सस
Post Comment